schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पीएम इमरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पाक पीएम (Pakistan Prime Minister) इमरान खान, मोदी सरकार की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। वो कह रहे हैं, “73 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत में इतनी मजबूत सरकार आई है।”
पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने इस वीडियो को INVID टूल पर डालकर इसके कुछ कीफ्रेम्स निकाले। इसके बाद एक इमेज को गूगल रिवर्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें इससे जुड़ी कई जानकारियां हासिल हुई। हमें इस वायरल वीडियो से जुड़ा 11 मिनट का एक वीडियो वेरिफाइड फेसबुक पेज 92 न्यूज एचडी प्लस पर मिला। हालांकि, वीडियो में वो संदर्भ स्पष्ट नहीं है जिसमें पाक पीएम (Pakistan Prime Minister) भारत का जिक्र कर रहे हैं।
अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च करना शुरू किया। जिसके बाद हमें 92 न्यूज एचडी प्लस के ही चैनल पर इस वीडियो का पूरा वर्जन मिला। हमें ये वीडियो एक्सप्रेस न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। दोनों ही वीडियोज को 26 दिसंबर 2020 को अपलोड किया गया था। इसके कैप्शन में लिखा गया था, ‘मैं अपनी सेना को निशाना नहीं बनने दूंगा। पीएम (Pakistan Prime Minister) इमरान खान की एग्रेसिव स्पीच।’
ये वीडियो तकरीबन 32 मिनट का है। जिसमें 5.55 मिनट पर पाक पीएम इमरान खान कहते हुए नजर आते हैं कि पाकिस्तान को इस समय एक मजबूत फौज की जरूरत है, क्योंकि हमारे साथ जो हमारा हमसाया है, 73 सालों में ऐसी हुकूमत नहीं आई जैसी आज हिंदुस्तान में है। ये हुकूमत इंतेहापसंद, एक टोटलिटेरियन, एक रेसिस्ट, एंटी मुसलमान, एंटी इस्लाम और एंटी पाकिस्तान है।
हमने 32 मिनट के इस वीडियो को पूरा देखा हमें कहीं पर भी पाक पीएम (Pakistan Prime Minister) मोदी सरकार की तारीफ करते हुए नजर नहीं आए। बल्कि भारत सरकार को खरी-खोटी ही सुनाते हुए नजर आए। इस पूरे वीडियो से ये साफ होता है कि असल वीडियो के कुछ हिस्से को एडिट करके गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर पाक पीएम (Pak PM) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाक पीएम भारत सरकार की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक पाक पीएम भारत सरकार की तारीफ नहीं कर रहे हैं, बल्कि भारत सरकार को खरी-खोटी सुना रहे हैं। असल वीडियो के कुछ हिस्से को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
Facebook – https://www.facebook.com/watch/?ref=external&v=3413684015396353
Youtube– https://www.youtube.com/watch?v=gE9snSikFXc&feature=emb_title
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Shubham Singh
January 2, 2023
JP Tripathi
November 5, 2022
Shubham Singh
November 7, 2022
|