सोशल मीडिया पर बीजेपी के झंडे जलाते दिख रहे लोगों का एक वीडियो वायरल है.
दावा क्या है ? वीडियो को हाल की घटना बताते हुए इसे हालिया किसान आंदोलन (Farmers Protest) और आने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(यही दावा करते अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)
इस वीडियो को दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपडेट किया है. पोस्ट का अर्काइव यहां देखें.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा भ्रामक है. वीडियो साल 2021 में हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा में हुए उपचुनाव के वक्त का है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें Google Lens की मदद से वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें Facebook पर Pawan Duggal नाम के यूजरनेम के अकाउंट पर यही वीडियो मिला. उनके अकाउंट से यही वीडियो 08 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया गया था.
अब आगे हमनें फेसबुक पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च किए जैसे "ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव भाजपा."
इन कीवर्ड्स की मदद से हमें फेसबुक पर Bebak Aawaz नाम के एक फेसबुक पेज पर यही वीडियो मिला. इस पेज पर यह वीडियो 07 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया गया था.
Aapni News नाम के एक Youtube चैनल पर यही वीडियो हमें 07 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया हुआ मिला.
इस वीडियो का टाइटल था - "ऐलनाबाद में किसानों ने जलाए BJP के झंडे, तनावपूर्ण माहौल."
इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि नाराज किसानो ने BJP , JJP नेताओं की अपने गावों में एंट्री बंद कर रखी है.
आपको बता दें The Hindu की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैन की घोषणा भी 2021 में ही की गई थी.
निष्कर्ष: बीजेपी के झंडे जाते लोगों का वायरल वीडियो अक्टूबर 2021 का है. इसका आने वाले लोकसभा चुनाव या हालिया किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)