Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1 मिनट 9 सेकंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में लोगों को एक नकली अर्थी ले जाते जुए देखा जा सकता है। सभी लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरोध में ज़ोर-ज़ोर से नारे लगा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि मामा नहीं कसाई है… कंस का जुड़वा भाई है…
वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
“मामा नहीं कसाई है, कंस का जुड़वा भाई है’ इन्हीं कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें कुछ YouTube वीडियो और फेसुबस पोस्ट के लिंक मिले।
पड़ताल के दौरान हमें YouTube पर MP TAK नामक चैनल पर 5 अक्टूबर, 2018 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को ध्यान से देखने पर उसमें ऊपर की तरफ MP तक का लोगो दिखाई देगा।
इस वीडियो में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में अलग-अलग जगहों पर शिवराज सिंह चौहान की अर्थी निकालकर प्रदर्शन किया था। यह वीडियो सतना जिले का है।
अधिक खोजने पर हमें MP Tak का आधिकारिक फेसबुक पेज मिला जहां पर इस वीडियो को 5 अक्टूबर, 2018 को पोस्ट किया गया था।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें Business Standard और नई दुनिया द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 अक्टूबर, 2018 को आशा कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि यह वीडियो 2 साल पुरानी यानि 5 अक्टूबर, 2018 की है। लोगों को भ्रमित करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन के वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।
YouTube https://www.youtube.com/watch?v=wiMwvuehJIA
Facebook https://www.facebook.com/mptakofficial/videos/169916987263637
Business Standard https://www.business-standard.com/multimedia/video-gallery/general/asha-and-usha-workers-protest-outside-cm-chouhan-s-residence-enters-2nd-day-71874.htm
नई दुनिया https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-asha-and-usha-workers-staged-protest-near-cm-house-in-bhopal-demands-for-wage-hike-and-permanent-2599706
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Neha Verma
November 8, 2020
JP Tripathi
June 15, 2020
Nupendra Singh
June 13, 2020