schema:text
| - Fact Check: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के फेक अकाउंट से की गई है अरविंद केजरीवाल को लेकर पोस्ट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के नाम से बने फेक अकाउंट से अरविंद केजरीवाल को लेकर पोस्ट की गई है। इसे यूजर्स असली अकाउंट से की गई पोस्ट समझ कर शेयर कर रहे हैं।
By: Sharad Prakash Asthana
-
Published: Feb 25, 2025 at 01:05 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। स्क्रीनशॉट में प्रोफाइल पिक में रेखा गप्ता की तस्वीर लगी हुई है जबकि अकाउंट नेम Rekha Gupta लिखा हुआ है। इसमें लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने जो पटाखे पाकिस्तान की जीत के लिए रखे थे, वह बेकार हो गए। कुछ यूजर्स इस पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह पोस्ट दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने की है।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल पोस्ट रेखा गुप्ता के नाम से बने फेक एक्स अकाउंट से की गई है। रेखा गुप्ता का असली एक्स हैंडल Rekha Gupta @gupta_rekha जबकि वायरल पोस्ट Rekha Gupta @RekhaGuptaDelhi अकाउंट से की गई है। वायरल पोस्ट वाले हैंडल के बायो में लिखा हुआ है कि यह अकाउंट रेखा गुप्ता के नाम से बना कमेंट्री पेज है। हालांकि, इसके अकाउंट नेम में साफ नहीं किया गया है कि यह एक कमेंट्री पेज है।
वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर ‘Kajal Kumar’ ने 24 फरवरी को स्क्रीनशॉट को शेयर (आकाईव लिंक) करते हुए लिखा,
“यह दिल्ली की मुख्यमंत्री है, बेचारी”
स्क्रीनशॉट की प्रोफाइल पिक में रेखा गुप्ता की तस्वीर लगी हुई है। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीर के साथ में लिखा है, “केजरीवाल जी ने जो पटाखे पाकिस्तान की जीत पर फोड़ने के लिए रखे थे वह व्यर्थ हो गए।“
पड़ताल
वायरल पोस्ट की जांच के लिए हमने सबसे पहले स्क्रीनशॉट में दिए गए एक्स हैंडल को सर्च किया। एक्स अकाउंट Rekha Gupta @RekhaGuptaDelhi से 23 फरवरी को यह पोस्ट (आकाईव लिंक) की गई है। कई यूजर्स ने इसे दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का अकाउंट समझकर कमेंट किया है।
इसका अकाउंट नेम Rekha Gupta जबकि यूजर नेम @RekhaGuptaDelhi लिखा हुआ है। इसके बायो में लिखा है कि यह अकाउंट किसी से संबंधित नहीं है। यह दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के नाम से बना कमेंट्री पेज है। यह अकाउंट दिसंबर 2023 में बना है।
हालांकि, इसके अकाउंट नेम में कमेंट्री पेज के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है, जिससे यूजर्स इसे दिल्ली सीएम का असली अकाउंट समझ रहे हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का असली एक्स अकाउंट Rekha Gupta @gupta_rekha है। इसके बायो में भी लिखा है, दिल्ली की मुख्यमंत्री। यह हैंडल मार्च 2011 में बना है।
इस हैंडल से 23 फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान को हराने पर बधाई दी गई है।
दोनों अकाउंट को देखने पर पता चल जाता है कि वायरल पोस्ट वाले हैंडल का यूजर नेम @RekhaGuptaDelhi है, जबकि असली एक्स हैंडल का यूजर नेम @gupta_rekha है।
इस बारे में हमने दिल्ली में दैनिक जागरण के प्रमुख संवाददाता वीके शुक्ला से संपर्क किया। उनका कहना है कि यह पोस्ट रेखा गुप्ता के नाम से बने फेक अकाउंट से की गई है। उनका एक्स अकाउंट का यूजर नेम @gupta_rekha है।
एक्स हेल्प सेंटर पर कमेंट्री या फैन या पैरोडी अकाउंट को लेकर कुछ दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुसार, प्लेटफॉर्म पर उन पैरोडी, कमेंट्री या फैन पेज को अनुमति मिलेगी, जिनका मकसद चर्चा करना, व्यंग्य करना या जानकारी शेयर करना हो। इनके बायो और अकाउंट नेम में यह साफ होना चाहिए कि यह कमेंट्री, पैरोडी या फैन पेज है। बायो और अकाउंट नेम से यह साफ पता चलना चाहिए कि अकाउंट प्रोफाइल पिक में दिख रही तस्वीर से संबंधित नहीं है।
फेक अकाउंट से की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के करीब 16 हजार फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के नाम से बने फेक अकाउंट से अरविंद केजरीवाल को लेकर पोस्ट की गई है। इसे यूजर्स असली अकाउंट से की गई पोस्ट समझ कर शेयर कर रहे हैं।
Claim Review : रेखा गुप्ता ने की पोस्ट, केजरीवाल ने जो पटाखे पाकिस्तान की जीत पर फोड़ने के लिए रखे थे वह व्यर्थ हो गए।
-
Claimed By : FB User- Kajal Kumar
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|