schema:text
| - Fact Check : महाकुंभ में नहीं गए WWE रेसलर्स ड्वेन जॉनसन, जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर, ये तस्वीरें AI से बनाई गई हैं
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि कुंभ में WWE पहलवानों के नाम से वायरल तस्वीरें असली नहीं हैं। इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jan 27, 2025 at 01:16 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लोग भाग ले रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर WWE रेसलर्स की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इन लोगों ने कुंभ में डुबकी लगाई।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीरें असली नहीं है, बल्कि इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
Manish Sharma नाम के फेसबुक पेज ने 24 जनवरी को WWE पहलवान ड्वेन जॉनसन और रोंडा राउजी की तस्वीरों को शेयर कर दावा किया “प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में ड्वेन जॉनसन और रोंडा राउजी”
इसी तरह Crafty Creation Hub नाम के फेसबुक पेज ने 24 जनवरी को WWE पहलवान जॉन सीना और बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की तस्वीरों को शेयर कर दावा किया, “प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में जॉन सीना और आलिया भट्ट।”
V P Singh नाम के फेसबुक पेज ने 25 जनवरी को WWE पहलवान जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर की तस्वीरों को शेयर कर दावा किया, “प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर।”
All fitness update नाम के एक फेसबुक पेज ने 25 जनवरी को WWE पहलवान ब्रॉक लेसनर और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की तस्वीरों को शेयर कर दावा किया,”प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में ब्रॉक लेसनर और अनुष्का शर्मा।”
पड़ताल
अपनी पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले तस्वीरों को ध्यान से देखा। इनमें चेहरे की बनावट स्मूथनेस और पृष्ठभूमि का धुंधलापन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना लगता है। हमने पुष्टि के लिए इन सभी पोस्ट्स को एक-एक कर एआई डिटेक्शन टूल्स से जांचने का फैसला किया।
ड्वेन जॉनसन और रोंडा राउजी की तस्वीरें
हमने इन तस्वीरों को एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया, जिसमें इन तस्वीरों के एआई निर्मित होने की संभावना 98 से 99 प्रतिशत के बीच आई।
जॉन सीना और बॉलीवुड आलिया भट्ट की तस्वीरें
एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन ने इन तस्वीरों के एआई निर्मित होने की संभावना 98 से 99 प्रतिशत बताई।
जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर की तस्वीरें
एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक करने पर पाया गया कि इन तस्वीरों के एआई निर्मित होने की संभावना 99 प्रतिशत से ऊपर है।
ब्रॉक लेसनर और अनुष्का शर्मा की तस्वीरें
हमने इन तस्वीरों को भी एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया, जिसमें इन तस्वीरों के एआई निर्मित होने की संभावना 87 प्रतिशत से ऊपर आई।
हमने इस विषय में एआई विशेषज्ञ अंश मेहरा से भी बात की। उन्होंने बताया कि यह तस्वीरें एआई से बनी वीडियो है। बैकग्राउंड और फेशियल स्मूथनेस और आकार को ध्यान से देखने पर साफ दिखता है कि तस्वीरें असली नहीं हैं।
इसके बाद हमने कीवर्ड्स सर्च से ढूंढा कि क्या इनमें से कोई WWE स्टार महाकुंभ 2025 में शामिल हुआ है? हमें कहीं भी ऐसी कोई प्रामाणिक खबर नहीं मिली।
वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर All fitness update के 1.5 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं। पेज Sangram Chougule fan club के 5 लाख फ़ॉलोअर्स हैं। Crafty Creation Hub के 55000 से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं। Manish Sharma के 6000 अधिक फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि कुंभ में WWE पहलवानों के नाम से वायरल तस्वीरें असली नहीं हैं। इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है।
- Claim Review : WWE रेसलर्स महाकुंभ पहुंचे
- Claimed By : Fb Page Crafty Creation Hub
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|