Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक मास्कनुमा अंडरवियर पहने व्यक्ति की तस्वीर वायरल है। मास्क पर सीपीएम लिखा हुआ है। लाल रंग के इस अंडरवियर के साथ Communist Party of India (Marxist) का लोगो भी देखा जा सकता है। इस अंडरगार्मेंट के सहारे सोशल मीडिया यूजर्स ने सीपीएम पर कटाक्ष किया है।
एक लाल रंग का अंडरगार्मेंट पहने व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इस अंडरवियर पर भारतीय राजनैतिक पार्टी सीपीएम का लोगो देखा जा सकता है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर के साथ हैसटैग देते हुए सीपीएम को रोजगार विरोधी बता रहे हैं तो अन्य कटाक्ष करते हुए इस तस्वीर को तेजी से शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस अंडरगार्मेंट को सीपीएम का मास्क बता रहे हैं। वायरल दावे का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच जानने के लिए पड़ताल शुरू की। क्या सच में सीपीएम ने इस तरह का कोई मास्क लांच किया है या फिर तस्वीर को एडिट करके शेयर किया जा रहा है इसकी पड़ताल आवश्यक थी। तस्वीर को रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से सर्च करने पर कुछ ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जिससे तस्वीर के बारे में कोई सटीक जानकारी मिल पाती।
तस्वीर का सच जानने के लिए इसे यांडेक्स की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान oddstuff magazine नामक एक ब्लॉग पर हमें वायरल तस्वीर से पूरी तरह मेल करती एक व्यक्ति की तस्वीर प्राप्त हुई। तस्वीर को देखने पर पता चला कि वायरल तस्वीर प्राप्त तस्वीर से ही एडिट करके बनाई गई है। यह तस्वीर ब्लॉग पर 23 मई साल 2020 को प्रकाशित की गई है।
तस्वीर को देखने के बाद पता चला कि उसकी इलास्टिक पर फोर्ट इस्टाइलो लिखा हुआ है।
खोज के दौरान मिली तस्वीर में फोर्ट इस्टाइलो लिखा गया है। इसलिए गूगल पर इस नाम के साथ खोजना शुरू किया। इस दौरान पता चला कि FORT STYLLO नामक कंपनी अंडरगार्मेंट बनाती है। इस तस्वीर का भारत की राजनीतिक पार्टी सीपीएम से कोई सम्बन्ध नहीं है। पड़ताल के दौरान imgur.com पर भी वायरल तस्वीर प्राप्त हुई जहां FORT STYLLO नामक ब्रांड का अंडरगार्मेंट पहने व्यक्ति को देखा जा सकता है।
हमारी पड़ताल के दौरान पता चला कि सीपीएम के जिस मास्क के नाम पर तस्वीर को शेयर किया जा रहा है असल में वह एक फोटोशॉप्ड तस्वीर है। सीपीएम ने ऐसा कोई भी मास्क लांच नहीं किया है। तस्वीर को एडिटिंग टूल के माध्यम से सीपीएम का लोगो लगाकर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
Result- Manipulated
Source–
https://oddstuffmagazine.com/funny-pictures-may-23-2020.html
View post on imgur.com
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in