schema:text
| - Fact Check: पानी में डूबने से मरे व्यक्ति को नमक से दोबारा जिंदा करने का दावा फर्जी
जिस व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई हो, उसे नमक के जरिए जिंदा करने की पोस्ट फर्जी है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट एक अफवाह है। न तो इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण है और न ही ऐसा कोई मामला सामने आया है। पोस्ट में दिए गए फोन नंबरों पर कोई जवाब नहीं मिला है।
By: Sharad Prakash Asthana
-
Published: Jun 24, 2022 at 04:17 PM
-
Updated: Jun 24, 2022 at 04:44 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। इसमें एक फोटो में लड़के के शरीर को नमक के ढेलों से ढक रखा है। फोटो को शेयर करके यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पानी में डूबकर मरे शख्स के शरीर को कम कपड़ों में डेढ़ क्विंटल नमक के ढेलों पर रखा जाए तो वह जिंदा हो जाएगा। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फेक है। ऐसा आज तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, जिससे यह सच साबित हो सके और न ही ऐसे कोई जिंदा किया जा सका है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Aaysha (आर्काइव लिंक) ने 22 जून को फोटो शेयर करते हुए लिखा,
अगर कभी कोई पानी में डूब के मर जाये और उसका शरीर 3 से 4 घंटे में मिल जाये तो उसकी जिंदगी वापस ला सकता हूँ।अगर कभी किसी को ऐसी दूर्घटना दिखे या सुनाई दे तो तुरंत हमे बताये।।। किसी की जान बच सकती है।। हमारा मोबाइल नंबर
प्रशान्त त्रिपाठी
+919454311111 और
+919335673001 है
आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये।
किसी एक की भी जान बचा सका तो अपना जीवन सफल महसूस करूँगा।।धन्यवाद
पानी में डूबे व्यक्ति का ईलाज
डेढ़ क्विंटल डले वाला खड़ा नमक को बिस्तर जैसा बिछाकर मरीज को उस पर कपड़े कम करके लेटा दें । नमक धीरे धीरे शरीर से पानी सोख लेगा । मरीज के होश आने पर अस्पताल ले जाये । इससे पहले आप अस्पताल ले गये हो और डाँक्टर ने मृत घोषित कर दिया तो आप नमक वाला उपचार करें प्रभु कृपा से खुशी की लहर फैल जायेगी ।
डाँक्टर के मृत घोषित करने पर
दाह संस्कार करने में जल्दी ना करें ।
जल्दी से जल्दी नमक का उपचार करने के लिये –
मरीज को किसी कार जीप से शहर में ले जायें जहाँ नमक की बोरिया रात में भी बाहर ही पड़ी रहती है उन्हें खाली करके मरीज को जल्दी से सुला दें ।
दुकानदार का हिराब बाद में सुबह या दिन में भी किया जा सकता है ।
नोट:- डूबे हुए जितना कम समय हुआ होगा उतना जल्दी व्यक्ति के होश में आने की सम्भावना होती है । अतः हर कार्य युद्य स्तर से करें ।
कुछ लोग नमक लेने पहले से ही चलें जायें तो परिणाम शीघ्र मिलेगा ।
के. सी. रूपरा
नारायणगढ़ ,मन्दसौर म. प्र.
9303237548
कृपया मैसेज को आगे भेज देवें शायद किसी की जान बचाने के काम आ जाये ।
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले पोस्ट में दिए गए दोनों नंबरों +919454311111 और +919335673001 पर फोन किया। दोनों ही नंबरों पर हमें कोई जवाब नहीं मिला। +919454311111 पर या तो फोन काट दिया गया या यह व्यस्त मिला। +919335673001 पर पहले तो बेल जाती रही और बाद में आउट ऑफ रीच हो गया। इसमें एक और नंबर 9303237548 भी दिया गया है। हमने इस पर भी फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा।
इसके बाद हमने पानी में डूबने से हुई मौत के बाद शरीर को नमक में रखने से जिंदा होने वाले दावे की जांच की। कीवर्ड से सर्च करने पर हमें 20 अगस्त 2019 को news18 में छपी खबर का लिंक मिला। इसके मुताबिक, सांवेर के चित्तौड़ा गांव में दो भाइयों की तालाब में डूबने की मौत हो गई। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की वजह से ग्रामीणों ने दोनों शवों को दो क्विंटल नमक के ढेर में गाड़ दिया। वे जिंदा तो हुए नहीं, बल्कि नमक की वजह से शव खराब हो गए। भीलवाड़ा में भी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृत घोषित होने के बाद परिजनों ने उसके शव को पांच घंटे तक नमक में दबाए रखा। जब वह जिंदा नहीं हुआ तो उन्होंने उसे दफना दिया। महाराष्ट्र के जलगांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।
इस बारे में और सर्च करने पर हमें मृत इंसान को नमक में दबाने पर दोबारा जिंदा होने के बारे में ऐसी कोई रिपोर्ट या खबर नहीं मिली, जिससे यह साबित हो सके कि यह सच है। इसकी और जानकारी के लिए हमने खतौली ब्लॉक प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवनीश कुमार सिंह से बात की। उनका कहना है, ‘इस तरह से किसी मृत व्यक्ति के दोबारा जिंदा होने का मामला आज तक सामने नहीं आया है। यह एक कोरी अफवाह है। नमक के जरिए डूबकर मर चुके व्यक्ति के दोबारा जिंदा होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण भी नहीं है। हां, अगर उसकी सांसें चल रही हैं तो उसको सीपीआर या कृत्रिम सांस के जरिए बचाया जा सकता है।‘
इस तरह की पोस्ट पहले भी वायरल हो चुकी है, जिसकी विश्वास न्यूज पड़ताल कर चुका है। पूरी पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
फेक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘आयशा‘ को हमने स्कैन किया। 10 जून 2022 को बने इस पेज को 2600 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: जिस व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई हो, उसे नमक के जरिए जिंदा करने की पोस्ट फर्जी है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट एक अफवाह है। न तो इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण है और न ही ऐसा कोई मामला सामने आया है। पोस्ट में दिए गए फोन नंबरों पर कोई जवाब नहीं मिला है।
Claim Review : पानी में डूबकर मरे शख्स के शरीर को कम कपड़ों में डेढ़ कुंतल नमक के ढेलों पर रखा जाए तो वह जिंदा हो जाएगा।
-
Claimed By : FB User- Aaysha
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|