Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
सुब्रमण्यम स्वामी हैदराबाद एयरपोर्ट से अपनी बेटी को हज के लिए रवाना करते हुए।
Fact
वायरल दावा भ्रामक है। तस्वीर पांच साल पुरानी बेंगलुरु एयरपोर्ट की है और इसमें सुब्रमण्यम स्वामी की बेटी मौजूद नहीं है।
सोशल मीडिया पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा कि उन्होंने अपनी बेटी को हज के लिए रवाना किया। वायरल तस्वीर में सुब्रमण्यम स्वामी कुछ बुर्काधारी महिलाओं के साथ नज़र आ रहे हैं और ये हैदराबाद एयरपोर्ट की बताई जा रही है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें BJP Haveri नामक एक ट्विटर हैंडल द्वारा 2018 में किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें वायरल तस्वीर मौजूद है। तस्वीर में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह बेंगलुरु एयरपोर्ट की है जहां कुछ मुस्लिम महिलाओं ने सुब्रमण्यम स्वामी के साथ मिलकर फोटो क्लिक कराया।
पड़ताल के दौरान हमें यह तस्वीर ‘विराट हिंदुस्तान संगम’ के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश शेट्टी के ट्विटर हैंडल पर 2018 को किए गए एक ट्वीट में मिली। इसमें भी यही बताया गया है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कुछ मुस्लिम महिलाएं सुब्रमण्य स्वामी के साथ मुलाकात करके तस्वीर क्लिक कराती हुईं।
गौरतलब है कि ‘विराट हिंदुस्तान संगम’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सुब्रमण्यम स्वामी इस संगठन के अध्यक्ष हैं।
तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी के लिए Newschecker ने जगदीश शेट्टी से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया। उन्होंने हमें बताया, “यह तस्वीर मैंने क्लिक की थी। यह तस्वीर मार्च 2018 की बेंगलुरु एयरपोर्ट की है। सुब्रमण्यम स्वामी उस वक्त एयरपोर्ट से गुज़र रहे थे इस बीच कुछ महिलाओं ने उनके साथ फोटो क्लिक कराने की इच्छा जताई थी। उनकी बेटी या उनके घर की कोई भी महिला इस तस्वीर में मौजूद नहीं है।”
यह भी पढ़ें: बुर्ज खलीफा पर भगवान राम की तस्वीर नहीं की गई प्रदर्शित, फर्जी दावा वायरल
इस तरह निष्कर्ष निकलता है कि सुब्रमण्यम स्वामी की बेंगलुरु एयरपोर्ट की पांच साल पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Tweet by BJP Haveri in 2018
Tweet by Jagdish Shetty in 2018
Conversation with National Gen.Secretary, Virat Hindustan Sangam Jagdish Shetty
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in