Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
असम सहित देश के कई राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसी बीच असम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर लगी हुई है। दावा किया जा रहा है कि असम सरकार ने राज्य के सभी मदरसों को बंद करने का फैसला लिया है। Crowd Tangle डेटा के मुताबिक अभी तक सैकड़ों लोग इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर चुके हैं।
फेबसबुक पर वायरल इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं। इस वीडियो के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
फेसबुक और ट्विटर पर ये पोस्ट काफी ज्यादा वायरल है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान News18 और NBT की न्यूज रिपोर्ट्स मिली। जिन्हें 17 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा राज्य में संचालित हो रहे मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को बंद किया जायेगा। उनकी जगह पर बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। यानि राज्य सरकार असम के सभी मदरसों को बंद नहीं कर रही है।
पड़ताल के दौरान हमें LIveHindustan की एक रिपोर्ट मिली। जिसे 28 दिसंबर 2020 को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक असम सरकार ने विधानसभा में एक विधेयक पेश किया था। इस विधेयक के मुताबिक राज्य में सिर्फ उन्हीं मदरसों को बंद किया जाएगा जो राज्य सरकार द्वारा संचालित हैं। इससे ये तो साफ है कि असम के सभी मदरसों को बंद नहीं कर रही है।
सर्च के दौरान हमें TV9 Bharatvarsh के यूट्यूब चैनल पर इस दावे से जुड़ा एक वीडियो मिला। वीडियो में असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सामाजिक संस्थान और एनजीओ द्वारा चलाये जा रहे मदरसे वैसे ही चलेंगे, जैसे चल रहे हैं। उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। प्राइवेट मदरसों को भी नहीं बंद किया जाएगा। लेकिन उन्हें अपनी सारी जानकारी सरकार को देनी होगी। साथ ही धार्मिक किताबों को अपने कोर्स में शामिल करना होगा।
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक सोशल मीडिया पर असम के मदरसों को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असम के सभी मदरसों को बंद नहीं किया जा रहा है। असम सरकार सिर्फ सरकारी मदरसों को ही बंद कर रही है। सरकार सामाजिक संस्थान, एनजीओ और प्राइवेट मदरसों को बंद नहीं कर रही है।
TV9 Bharatvarsh – https://www.youtube.com/watch?v=Lxr1arAl6ks
NBT – https://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/guwahati/government-madrasas-and-sanskrit-centers-will-be-closed-in-assam-education-minister-of-assam/articleshow/78723943.cms
LIve Hindustan –https://www.livehindustan.com/national/story-assam-government-introduced-bill-to-shut-down-all-government-madrasas-3710533.html
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
Runjay Kumar
January 17, 2025