schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim:
उत्तरप्रदेश के अंबेडकरनगर में बिस्किट लेने निकले रिज़वान अहमद को पुलिस ने पीट-पीट कर मार डाला।
https://www.facebook.com/sharer/sharer.php?u=https%3A%2F%2Fembed.ly%2Fcode%3Furl%3Dhttps%253A%252F%252Fwww.facebook.com%252Fwatch%252F%253Fv%253D1688147191324769%23e.tn68gb.5n8e84
जानिए क्या है वायरल दावा:
फेसबुक पर 56 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक बुजुर्ग को पुलिस के आगे रोते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर स्थित टांडा में एक युवक रिज़वान अहमद (22 वर्ष) घर से बाहर बिस्किट लेने निकला और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे पीट-पीट कर मार दिया। अब उसका पिता उसी पुलिस के सामने इंसाफ की भीख मांग रहा है। यह भारत है जहां इंसाफ हक़ से नहीं मांग सकते। इंसाफ की सिर्फ भीख मांगी जाती है। इंसाफ कभी नहीं मिलता।
Verification:
एक पुत्र की अर्थी उसके पिता के कांधों पर हो यह दुनिया का सबसे बड़ा दर्द होता है। एक तरफ जहां पूरा देश लॉक डाउन के चलते घरों में है तो वहीं सोशल मीडिया में अंदर तक झकझोर देने वाली खबर सामने आयी। एक वीडियो क्लिप जिसमें एक लाचार पिता अपने उस बेटे के लिए खून के आंसू रोकर इंसाफ मांग रहा है जिसको कथित रूप से पुलिस ने मार डाला।
वीडियो की सत्यता प्रमाणित करने के लिए हमारे द्वारा की गई खोज के दौरान सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर यह वीडियो तेजी से वायरल होता दिखाई दिया।
Lockdown की आड़ में हमारे ऊपर जुल्म की दास्तां बयां करता वीडियो, पुलिस ने 19 साल के जवान बेटे की #निर्मम_हत्या कर दी क्या बीत रही होगी इस बाप पर! मामला अंबेडकर नगर के टांडा क्षेत्र का है! ये हत्त्याएं किसके इशारे पर? @RahulGandhi @priyankagandhi @ravishndtv @BabitaPhogat pic.twitter.com/Ihk9BmmHZm
— Abbas Mastan (@AbbasMastan13) April 19, 2020
3 दिन पहले 22 वर्षीय रिजवान बिस्किट लेने गया था उसकी पुलिस ने इतनी पिटाई कर दी जिला अस्पताल में भर्ती था आज उसकी मौत हो गई
परिजनों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छेड़छाड़ होने का डर भी जताया
घटना अंबेडकर नगर के टांडा तहसील छज्जापुर की है@Uppolice
— MomiN♦️مومن (@LaraibAlig26) April 18, 2020
#हम_हैं_गांधी
लॉक डाउन का उलंघन क्या किसी की मृत्यु का कारण भी बन सकता है यह घटना अंबेडकर नगर में एक युवक की बर्बरता से पिटाई की गई जिससे युवक की मृत्यु हो गई यह अम्बेडकर नगर की टांडा विधानसभा क्षेत्र के छज्जा पुर का निवासी है ।@priyankagandhi @AjayLalluINC @INCUttarPradesh pic.twitter.com/zm4Ry63bhk
— Lodhi Vishal Rajput (@Vishal_INCUP) April 18, 2020
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो को हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजना शुरू किया। पड़ताल के दौरान हमें पत्रिका, दैनिक भास्कर और नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली। इन सभी लेखों को पढ़ने के बाद हमने जाना कि यूपी के अंबेडकरनगर जिले में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मृतक युवक लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान लेने के लिए घर से बाहर निकला था जिसे पुलिस ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
आंबेडकरनगर में युवक की संदिग्ध मौत, परिवार बोला-बिस्किट लेने निकला था, पुलिस ने बेरहमी से मारा
आंबेडकरनगर यूपी के आंबेडकरनगर जिले में एक युवक की संदिग्ध परीस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। परिवार के लोगों का आरोप है कि युवक अपने घर से जरूरी सामान लेने के लिए निकला था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी पिटाई की थी। इस पिटाई में गंभीर रूप से
मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद हमें वायरल दावे से संबंधित मिली जानकारी से तसल्ली नहीं मिली। जिसके बाद हमने अंबेडकरनगर एसपी आलोक प्रियदर्शी से संपर्क किया और सही जानकारी प्राप्त की। बातचीत में एसपी द्वारा बताया गया मृतक रिज़वान के परिवार वालों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। लेकिन सीसीटीवी फुटैज, डॉक्टर का बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर लाठी की चोट नहीं पाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि मृतक युवक के पेट और हार्ट में इंफेक्शन था और इसके अलावा उसके शरीर में मोटर साइकिल से गिरने की चोटें थी जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।
Audio 1 by newschecker
SP Ambedkar Nagar Up
ट्विटर पर अंबेडकर नगर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर एक सूचना जारी की है। इस सूचना में पुलिस द्वारा वायरल खबर का खंडन किया गया है। बताया गया है कि सोशल मीडिया पर रिज़वान की मृत्यु के संबंध में वायरल हो रही खबर फर्ज़ी है। पुलिस द्वारा जारी सूचना में आप वायरल हो रही खबर की सही जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
सोशल मीडिया एवं मीडिया पर वायरल पुलिस की पिटाई से युवक की ईलाज के दौरान मौत की खबर का खण्डन।@Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @igrangeayodhya @DainikBhaskar @DainikBhaskar @AmarUjalaNews @ANI @NavbharatTimes @Live_Hindustan @ABPNews @bstvlive @soochnanews pic.twitter.com/RH8CqjzHTb
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) April 19, 2020
अंबेडकरनगर पुलिस ने दूसरा ट्वीट कर मृतक के पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर की बाईट जारी की। इस बाईट में पारिवारिक डॉक्टर द्वारा पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत की खबर का खंडन किया गया है जिसको आप नीचे सुन सकते हैं।
(1/2) सोशल मीडिया एवं मीडिया पर वायरल पुलिस की पिटाई से युवक की ईलाज के दौरान मौत की खबर का खण्डन व पारिवारिक डॉक्टर की बाईट :- @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @igrangeayodhya @JagranNews @AmarUjalaNews @ANI @NavbharatTimes @Live_Hindustan @bstvlive @soochnanews pic.twitter.com/tCdgldyop9
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) April 19, 2020
इसके बाद अंबेडकरनगर पुलिस द्वारा तीसरा ट्वीट किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक की बाइट को भी सुन सकते हैं। इस बाईट में पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मामले की सही जानकारी दी गई है। अंबेडकरनगर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बाइट जारी की है जिसको आप नीचे सुन सकते हैं।
(1/3) सोशल मीडिया एवं मीडिया पर वायरल पुलिस की पिटाई से युवक की ईलाज के दौरान मौत की खबर का खण्डन व अपर पुलिस अधीक्षक की बाईट :- @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @igrangeayodhya @JagranNews @AmarUjalaNews @ANI @NavbharatTimes @Live_Hindustan @bstvlive @soochnanews pic.twitter.com/y2P0M5X5Uj
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) April 19, 2020
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि रिज़वान को लेकर वायरल हो रही खबर फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने यह भी पाया कि कुछ हिंदी मीडिया वेबसाइट ने फर्ज़ी खबर को सही बताकर प्रकाशित किया है।
Tools Used:
Google Keywords Search
Media Reports
Twitter Search
Facebook Search
Direct Contact
Result: Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Neha Verma
April 18, 2020
Neha Verma
June 9, 2020
Neha Verma
June 5, 2020
|