बांग्लादेश में ट्रेन की छत तक भीड़ का वीडियो महाकुंभ से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के दावे से वायरल वीडियो असल में बांग्लादेश का है.
सोशल मीडिया पर खचाखच भड़ी हुई ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ट्रेन की छत पर बैठकर यात्रा करते नजर आ रहे हैं. यूजर्स वीडियो को महाकुंभ से जोड़ते हुए दावा कर रहे हैं कि यह प्रयागराज जा रही ट्रेन है.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है. इसका प्रयागराज महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है.
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने अपने वीडियो में वायरल क्लिप को महाकुंभ जा रही ट्रेन के रूप शेयर किया. वहीं एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने इसे महाराष्ट्र से प्रयागराज जा रही ट्रेन बता दिया.
फैक्ट चेक
हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि भीड़ में अधिकतर लोग इस्लामी वेशभूषा में थे. इसके अलावा ट्रेन के ऊपर बैठे लोगों के हाथ में हरे रंग का झंडा मौजूद था. इससे हमें अंदेशा हुआ कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है.
इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को कुछ संबंधित कीवर्ड्स के साथ सर्च किया. इसके जरिए हमें rail_and_road_bangladesh नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर 20 जनवरी 2025 को शेयर किया गया यही वीडियो मिला.
इस हैंडल पर यह वीडियो इससे पहले 13 अगस्त 2024 में भी शेयर किया गया था. इससे स्पष्ट था कि वायरल वीडियो 13 जनवरी 2025 से जारी महाकुंभ से पहले का है.
वीडियो के साथ हैशटैग में बांग्लादेश और ढाका मेंशन था. इससे हमें संकेत मिला कि यह बांग्लादेश के ढाका का वीडियो है. इस हैंडल पर बांग्लादेश के ट्रेनों भारी संख्या में भीड़ दिखाने वाले अन्य वीडियो भी देखे जा सकते हैं.
वीडियो में ट्रेन किसी स्टेशन से गुजर रही है. इंस्टाग्राम पोस्ट से हिंट लेते हुए हमने ढाका डिवीजन में आने वाले जंक्शन और स्टेशन की खोज की ताकि हम वायरल वीडियो की लोकेशन के बारे में जान सकें.
इस प्रकिया में हम ढाका के टोंगी जंक्शन तक पहुंचे. गूगल मैप्स पर टोंगी जंक्शन की उपलब्ध तस्वीर में हमें वही बिल्डिंग नजर आई जो वायरल वीडियो में मौजूद थी.
इसके स्ट्रीट व्यू को देखने से स्पष्ट था कि वीडियो ढाका स्थित टोंगी जंक्शन का है. यहां भी वायरल वीडियो वाली वह बिल्डिंग देखी जा सकती है, जिसपर 'DRUG INTERNATIONAL TLD' लिखा हुआ है. इससे स्पष्ट है कि बांग्लादेश के वीडियो को गलत तरीके से महाकुंभ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.