schema:text
| - Fact Check: फरीदाबाद दीपक हत्याकांड को सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा शेयर, हत्यारोपी और मृतक समान समुदाय के हैं
हरियाणा के फरीदाबाद में आपसी दुश्मनी के आरोप में हुई दीपक हत्याकांड को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। हत्यारोपी को मृतक के अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था और इसी वजह से उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर दीपक की हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने इस मामले में करण और प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
By: Abhishek Parashar
-
Published: Feb 15, 2025 at 03:44 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया यूजर्स एक न्यूज चैनल के वीडियो बुलेटिन और एक तस्वीर को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि हरियाणा के फरीदाबाद में एक हिंदू युवक की बर्बरतापूर्ण हत्या कर दी गई और इस मामले के आरोपी मुस्लिम हैं। दावा किया जा रहा है कि अनवर अब्दुल और रशीद ने दीपक की बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। हरियाणा के फरीदाबाद में हुए दीपक हत्याकांड के आरोपी हिंदू हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में मुख्य आरोपी करण समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हत्यारोपी को मृतक के अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था और इसी शक की वजह से उसने हत्या को अंजाम दिया।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Hemendra Singh’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “*फिर एक हिन्दू हैवानियत भरे जिहाद का शिकार हुआ….**ये दीपक है इसे जिहादी अनवर अब्दुल और रशीद ने पहले अपहरण किया, फिर 15 दिन इसपर पेशाब करते रहे, फिर धीरे धीरे इसकी उंगलियां काटी नाखून खींचे… शिश्न काटा दाँत तोड़े जीभ काटी और फिर गर्दन साफ कर दी**आप इस हैवान भीड़ को अगर मानव कहते हैं तो आप भी किसी दरिंदे से कम नहीं हैं**घटना हरियाणा के फ़रीदाबाद की है जहाँ दीपक नाम के. इस युवक के साथ ये हैवानियत उन तीन दरिंदो ने की जिनके खिलाफ बलात्कार के केस मे. दीपक गवाह बना था..**मज़ाल है कोई मुसलमान इस काफ़िर की हत्या को गलत ठहरा दे, लेकिन करोङो हिन्दू उन जाहिल दरिंदो के साथ आपको जरूर खड़े मिल जायेंगे**सोते रहो नपुंसक हिन्दुओं*”
वहीं कई अन्य यूजर्स ने अपनी पोस्ट में एक तस्वीर को शेयर करते हुए समान दावा किया है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर भी इस घटना से संबंधित तस्वीरों और वीडियो बुलेटिन को समान संदर्भ में शेयर किया गया है।
पड़ताल
वायरल पोस्ट में किए गए दावे के आधार पर की-वर्ड सर्च में हमें कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें इस घटना का जिक्र है। भास्कर.कॉम की करीब एक महीने पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना फरीदाबाद में अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या से संबंधित है, जिसमें दोस्त ही हत्यारोपी निकला। मृतक का शव बुरी हालत में झाड़ियों से बरामद हुआ था।
रिपोर्ट के मुताबिक,”फरीदाबाद पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। मामला आदर्श नगर क्षेत्र का है, जहां 16 दिसंबर को लापता हुए दीपक की लाश 8 जनवरी को आशियाना फ्लैट की झाड़ियों से बरामद हुई थी।”
हमें फरीदाबाद पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस मामले में पुलिस की तरफ से जारी किया हुआ वीडियो बयान भी मिला, जिसमें हत्या के मुख्य आरोपी का नाम करण है, जिसे फरीदाबाद की अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया। दी गई जानकारी के मुताबिक, यह घटना आदर्श नगर एरिया में हुई थी।
वहीं, फरीदाबाद पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में इस मामले को हिंदू-मुस्लिम रंग देकर फैलाने को लेकर स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया कि दीपक किसी भी गैंगरेप मामले में गवाह नहीं था। इसलिए इस घटना को किसी समुदाय से जोड़कर भ्रामक खबर नहीं फैलाई जानी चाहिए।
कई पोस्ट में ऐसा दावा किया गया है कि दीपक बलात्कार के मामले में गवाह था, इसलिए बलात्कार के मुस्लिम आरोपियों ने उसकी निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी।
भास्कर.कॉम की 19 जनवरी की अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, “फरीदाबाद में आदर्श नगर क्षेत्र में हुए दीपक हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपराध शाखा DLF की टीम ने दूसरे आरोपी प्रमोद उर्फ गोलू को चंदावली पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। प्रमोद मूल रूप से बनारस के चेतीपुर का रहने वाला है और वर्तमान में मलेरना रोड पर रहता है।”
रिपोर्ट के मुताबक, “मामला 16 दिसंबर 2024 का है, जब सेक्टर 62 बल्लभगढ़ के आशियाना फ्लैट में रहने वाला दीपक घर से बाहर गया और वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसके भाई दिलीप ने आदर्श नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 8 जनवरी को पुलिस को आशियाना फ्लैट के पास झाड़ियों में दीपक का शव मिला।” रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पहले 13 जनवरी को पहले आरोपी करण का गिरफ्तार कर लिया था और उससे पूछताछ के बाद 18 जनवरी को दूसरे आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में प्रमोद ने स्वीकार किया कि उसने और करण ने मिलकर दीपक की हत्या की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, “यह मामला तब औऱ गंभीर हो गया था, जब शिकायतकर्ता दिलीप ने इलाके के 14 मुस्लिम लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था।”
हमारी जांच से स्पष्ट है संबंधित घटना में हिंदू-मुस्लिम का कोई एंगल नहीं था। वायरल दावे को लेकर हमने आदर्श नगर के पुलिस इंस्पेक्टर हरि किशन से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक पहलू शामिल नहीं है और आरोपी और मृतक एक ही समुदाय से संबंधित हैं।
वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब छह सौ से अधिक लोग फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल अन्य दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: हरियाणा के फरीदाबाद में आपसी दुश्मनी के आरोप में हुई दीपक हत्याकांड को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। हत्यारोपी को मृतक के अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था और इसी वजह से उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर दीपक की हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने इस मामले के आरोपियों करण और प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Claim Review : हरियाणा के फरीदाबाद में हिंदू युवक की मुस्लिमों ने की बर्बरतापूर्वक हत्या।
-
Claimed By : FB User-Hemendra Singh
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|