schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि गुजरात के सूरत में एक हिंदू लड़की ने मुसलमान बनने से मना किया तो एक मुस्लिम लड़के ने उसकी हत्या कर दी। वायरल वीडियो में एक लड़का एक लड़की के गले पर किसी धारदार हथियार से हमला करता है और आसपास खड़े लोग उसे ऐसा करने से मना कर रहे हैं, लेकिन वह युवक लोगों की बात को अनसुना करते हुए उस लड़की का गला काटता हुआ नज़र आ रहा है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सूरत में हिंदू लड़की ने मुसलमान बनने से मना कर दिया तो दो कट्टरपंथी मुसलमान ने लड़की को मार डाला।अरे मेरे हिंदुओ कब तक अपनी हिंदू लड़कियों को ऐसे ही कटवाते रहोगे, अब तो वक्त आ गया है जागो मेरे हिंदू भाइयों”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सूरत में हिंदू लड़की ने मुसलमान बनने से मना करा दो कट्टरपंथी मुसलमान ने लड़की को मार डाला अरे मेरे हिंदू तक अपनी हिंदू लड़कियों को हिंदू भाइयों को ऐसे ही कटवाते रहोगे अब तो वक्त आ गया है जागो मेरे हिंदू हो.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
‘गुजरात के सूरत में एक हिंदू लड़की ने मुसलमान बनने से मना किया तो एक मुस्लिम लड़के ने उसकी हत्या कर दी’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की सत्यता जानने के लिए कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर द्वारा 15 फरवरी, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के सूरत के पासोदरा गांव में 12 फरवरी, 2022 को 21 वर्षीय ग्रीष्मा वेकारिया की एक सिरफिरे आशिक फेनिल गोयानी ने उसकी मां और भाई के सामने गला काटकर हत्या कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीष्मा के चाचा ने रोकने की कोशिश की, तो उसने उनके पेट में भी चाकू मार दिया था। हालांकि, वे अब खतरे से बाहर हैं। दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो संलग्न है।
हमने अपनी पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें BBC News Hindi के यूट्यूब चैनल पर 17 फरवरी, 2022 को अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के सूरत जिले में कामरेज इलाके के पास पसोडरा पाटिया नाम की जगह पर 12 फरवरी, 2022 को एक शख़्स ने 21 साल की युवती ग्रीष्मा वेकारिया की गला काटकर हत्या कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, फेनिल गोयानी नामक युवक ने एक तरफा प्रेम में इस वारदात को अंजाम दिया। बतौर रिपोर्ट, घटना के दौरान जब फेनिल ने ग्रीष्मा पर हमला किया तब ग्रीष्मा की मां भी वहां मौजूद थीं।
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद दोबारा गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Ahemdabad Mirror द्वारा प्रकाशित 14 फरवरी, 2022 की एक रिपोर्ट मिली। बतौर रिपोर्ट, ग्रीष्मा और फेनिल दोनों एक ही समुदाय के हैं।
Newschecker ने अपनी पड़ताल के दौरान सूरत में कामरेज पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक पी.एम. परमार से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि इस घटना का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। उन्होंने कहा, “लड़की और लड़का दोनों एक ही समुदाय गुजराती पटेल से आते थे और घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।”
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि सूरत में हुई इस घटना को धार्मिक एंगल दिया जाना गलत है। इस घटना में शामिल आरोपी और पीड़िता दोनों एक ही समुदाय से आते हैं।
BBC Hindi News Youtube Channel
Direct Contact With PSI Kamrej P.M. Parmar
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
September 25, 2024
JP Tripathi
September 7, 2024
Runjay Kumar
September 5, 2024
|