schema:text
| - इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (INDIA) के नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इन नेताओं को एक साथ खड़े देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्रांउड में इस्लामी प्रार्थना 'अजान' सुनाई दे रही है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि INDIA एलायंस के नेताओं की बैठक के दौरान अजान बजाई गई.
सच क्या है?: वीडियो में अजान की आवाज को अलग से जोड़ा गया है. असली वीडियो में ऐसी कोई आवाज नहीं सुनाई दे रही है.
ये वीडियो महाराष्ट्र के मुंबई में 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच हुई इंडिया एलायंस की मीटिंग का है. वीडियो में नेताओं को मीटिंग से पहले फोटो खिंचवाते देखा जा सकता है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो में नेताओं के पीछे लगे बैनर पर '31 August to 1 September' लिखा देखा जा सकता है.
यहां से क्लू लेकर हमने संबंधित कीवर्ड्स के साथ सर्च किया तो हमें Indian Express, Live Hindustan और Deccan Herald पर न्यूज रिपोर्ट मिलीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, INDIA एलायंस से जुड़े नेताओं ने 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुंबई में मीटिंग से पहले तस्वीरें खिंचवाईं.
हमनें Indian Express के यूट्यूब चैनल पर 1 सितंबर को अपलोड किए गए वीडियो से वायरल वीडियो की तुलना की, तो हमें कई समानताएं दिखीं.
वीडियो का टाइटल था, "Opposition's INDIA Bloc Leaders Pose For A Group Photo Ahead Of Their Meet In Mumbai" (हिंदी अनुवाद: विपक्ष के गुट INDIA के नेताओं ने मुंबई में मीटिंग से पहले दिया एक ग्रुप फोटो के लिए पोज''.
Indian Express ने लिखा, ''प्रतिनिधि फोटो सेशन मुंबई में हुई तीसरी INDIA अलायंस बैठक के दूसरे दिन के कार्यक्रम का हिस्सा था.''
हमने Live Hindustan के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो के एक फ्रेम की तुलना भी वायरल वीडियो से की और कई समानताएं पाईं.
इनमें से किसी भी वीडियो में बैकग्राउंड में अजान की आवाज नहीं सुनाई दे रही है.
हमें ऐसी कोई रिपोर्ट भी नहीं मिली, जिसमें ये बताया गया हो कि INDIA अलायंस की मीटिंग के दौरान अजान हुई.
निष्कर्ष: हालांकि, हमें स्वतंत्र रूप से ये वेरिफाई नहीं कर पाए कि वायरल वीडियो में इस्तेमाल किए गए ऑडियो का सोर्स क्या है. लेकिन, ये साफ है कि इसे वीडियो में अलग से जोड़ा गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
|