schema:text
| - Fact Check: ट्रेन हादसे का यह वीडियो प्रयागराज नहीं, बांग्लादेश में 2022 में हुई दुर्घटना का है
प्रयागराज (इलाहाबाद) में हाल में ट्रेन हादसा होने को लेकर वायरल किया जा रहा वीडियो असल में बांग्लादेश का है। साल 2022 में मौलवीबाजार में परबत एक्सप्रेस में लगी आग के एक पुराने वीडियो को अब प्रयागराज के नाम से झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
By: Jyoti Kumari
-
Published: Feb 15, 2025 at 05:42 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया ट्रेन हादसों को लेकर कई फर्जी और भ्रामक वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। अब इसी से जोड़कर एक ट्रेन में आग लगने का वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें ट्रेन को आग की लपटों में देखा जा सकता है, वहीं कुछ लोग दूर खड़े इस दृश्य को देख रहे हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुए ट्रेन हादसे में 300 लोगों की मौत हो गई। लोग इस वीडियो को हालिया बताते हुए वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि प्रयागराज के नाम से वायरल किया जा रहा यह वीडियो असल में बांग्लादेश में साल 2022 में हुए ट्रेन हादसे का है। वीडियो को अब हालिया बताकर प्रयागराज के नाम से गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Jatin Sharma ने (आर्काइव लिंक)14 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,”14 तारीख को बहुत बड़ा हादसा हुआ है इलाहाबाद में”
वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है: हादसा हुआ इलाहाबाद में। 300 लोगों की मौत, पूरी ट्रेन जल गई।
पड़ताल
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट निकालकर उन्हें गूगल लेंस से सर्च किया। हमें ATN News के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट मिली। वीडियो को 11 जून 2022 को अपलोड किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन में आग लगने का यह वीडियो ढाका-सिलहट लाइन पर मौलवीबाजार के शमशेर नगर में परबत एक्सप्रेस ट्रेन का है।
सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट prothomalo.com की वेबसाइट पर मिली। 11 जून 2022 को प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, “ढाका से रवाना हुई परबत एक्सप्रेस ट्रेन के मौलवीबाजार के शमशेर नगर इलाके में पहुंचने के बाद कोच में आग लग गई थी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग दो और डिब्बों तक फैल गई। इस कारण सिलहट से आने-जाने वाली ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई थी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।”
सर्च के दौरान वायरल वीडियो से जुड़ी पोस्ट ढाका के जर्नलिस्ट डेलवर हुसैन द्वारा शेयर की हुई मिली। डेलवर हुसैन ने 24 जनवरी 2025 को किए गए पोस्ट में बताया कि यह वीडियो 2022 में हुई परबत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना का है। वीडियो को कुछ लोग गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो से जुड़ी हमें कई खबरें मिली, जिन्हें साल 2022 में प्रकाशित किया है। खबरों को यहां पढ़ें।
प्रयागराज (इलाहाबाद) में हाल में हुए ट्रेन हादसे में 300 लोगों की मौत के दावे से संबंधित कोई रिपोर्ट हमें सर्च में नहीं मिली। इस बारे में हमने बांग्लादेश के फैक्ट चेकर तनवीर महताब से संपर्क कर उनको वायरल वीडियो भेजा। उन्होंने कहा कि वीडियो बांग्लादेश का है। यह दुर्घटना साल 2022 में हुई थी।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे से शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 5 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर रायबरेली का रहने वाला है।
निष्कर्ष: प्रयागराज (इलाहाबाद) में हाल में ट्रेन हादसा होने को लेकर वायरल किया जा रहा वीडियो असल में बांग्लादेश का है। साल 2022 में मौलवीबाजार में परबत एक्सप्रेस में लगी आग के एक पुराने वीडियो को अब प्रयागराज के नाम से झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Claim Review : ट्रेन हादसे का यह वीडियो इलाहाबाद का है।
-
Claimed By : फेसबुक यूजर- Jatin Sharma
-
Fact Check : भ्रामक
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|