schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की सजा के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर रोती हुई एक महिला का वीडियो काफी वायरल है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला यासीन मलिक की पत्नी (बेगम) हैं. वीडियो में महिला रोते हुए कह रही है, “यह मर जाएं इनका कुछ ना बचे”. इस वीडियो को यासीन मलिक की पत्नी का बताकर फेसबुक और ट्विटर पर कई लोग शेयर कर चुके हैं.
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
बीते बुधवार यानि 25 मई 2022 को यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में कोर्ट ने दोषी पाया और उम्र कैद की सजा सुनाई. यासीन मलिक प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) का चीफ है. यासीन की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ट्विटर पर सक्रिय हैं और लगातार अपने पति के समर्थन में ट्वीट कर रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है, जिसे यासीन मलिक की पत्नी मुशाल का बताया गया है।
सबसे पहले हमने वायरल वीडियो में दिख रही महिला की तस्वीर को यासीन मलिक की पत्नी की तस्वीर से मिलाया. तस्वीरों को मिलाने पर दोनों महिलाओं की शक्लों में अंतर स्पष्ट तौर पर समझ आता है.
इसके अलावा, कुछ कीवर्ड्स की मदद से ढूंढने पर पता चला कि वायरल वीडियो को 25 मई की रात को कई पाकिस्तानी यूजर्स ने शेयर किया था. यूजर्स ने लिखा है कि यह वीडियो इस्लामाबाद के डी-चौक का है, जहां गोलाबारी के बाद यह महिला रोती हुई मिली. पाकिस्तान के कुछ मीडिया संस्थाओं ने भी वीडियो को इस्लामाबाद के डी चौक का बताया है. पाकिस्तानी मीडिया हाउस GNN ने इस वीडियो के टाइटल में इमरान खान के आजादी मार्च का जिक्र किया है.
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सत्ताधारी सरकार के खिलाफ आजादी मार्च निकालने का ऐलान किया था. इस मार्च से जुड़ने के लिए इमरान खान ने बच्चों और महिलाओं से भी अपील की थी. यह मार्च जब बुधवार की रात को इस्लामाबाद पहुंचा तो पाकिस्तानी सरकार ने इसे रोकने के लिए सेना की तैनाती कर दी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर झड़प हुई. आजतक की खबर के अनुसार, इमरान के समर्थकों ने एक मेट्रो स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए. इस हिंसा में कई लोग जख्मी हुए. इमरान खान के इस विरोध-प्रदर्शन का मकसद पाकिस्तान में दोबारा चुनाव करवाना है.
इमरान खान की पार्टी PTI के एक आधिकारिक वेरीफाइड फेसबुक पेज Insaf TV से भी वायरल वीडियो को 25 मई की रात को अपलोड किया गया था. वीडियो के कैप्शन में उर्दू में लिखा है कि इस्लामाबाद के डी चौक पर पुलिस की गोलाबारी में कई बच्चे और महिलाएं बेहोश हो गए. “PTI Azad Kashmir” नाम के एक वेरीफाइड टि्वटर हैंडल से भी वीडियो को पाकिस्तान सरकार की आलोचना करते हुए शेयर किया गया है.
वीडियो में दिख रही महिला कौन है, ये बता पाना मुश्किल है. लेकिन ऊपर दिए गए सबूतों में कहीं पर भी यह नहीं लिखा कि यह महिला यासीन मलिक की पत्नी हैं.
कुल मिलाकर निष्कर्ष यह निकलता है कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला यासीन मलिक की पत्नी नहीं हैं. यासीन मलिक को हुई सजा की आड़ में इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Our Sources
YouTube video of GNN, uploaded on May 26, 2022
Facebook post of Insaf TV, shared on May 26, 2022
Tweet of “PTI Azad Kashmir”, shared on May 26, 2022
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025
|