schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हाल ही में व्यापारिक दौरे पर भारत आई सऊदी अरब की रानी ने चेन्नई के एक मंदिर में पूजा अर्चना की.
भारत आई सऊदी अरब की रानी द्वारा चेन्नई के एक मंदिर में पूजा अर्चना करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने “queen visits chennai temple” कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें श्री लक्ष्मी नारायणी गोल्डन टेम्पल, श्रीपुरम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल Sripuram TV द्वारा 3 जून, 2019 को शेयर किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ.
प्राप्त वीडियो के शीर्षक के अनुसार, इसमें दिख रही महिला UAE (United Arab Emirates या संयुक्त अरब अमीरात) की राजकुमारी हेंड अल कासिमी (Sheikha Hend bint Faisal Al Qassemi) हैं, जिन्होंने 22 फरवरी, 2019 को चेन्नई के एक मंदिर में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया था.
बता दें कि राजकुमारी हेंड अल कासिमी (Sheikha Hend bint Faisal Al Qasimi) ने 20 मई, 2020 को ट्विटर पर अपने मंदिर जाने के अनुभवों को साझा किया था. (उक्त ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.) बता दें कि हेंड अल कासिमी द्वारा यह वीडियो शेयर करने के बाद वह विवादों में घिर गई थीं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि भारत आई सऊदी अरब की रानी द्वारा चेन्नई के एक मंदिर में पूजा अर्चना करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2019 का है और इसमें दिख रहीं महिला सऊदी अरब की नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजकुमारी हैं.
Our Sources
YouTube video published by Sripuram TV on 3 June, 2019
Tweet shared by Sheikha Hend bint Faisal Al Qasimi on 20 May, 2020
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 10, 2025
Komal Singh
December 23, 2024
Komal Singh
July 17, 2024
|