schema:text
| - Fact Check: दिल्ली चुनाव में मुस्लिमों को विशेष सुविधाओं के लिए अरविंद केजरीवाल के नाम से वायरल पत्र फेक है
अरविंद केजरीवाल के नाम से फर्जी लेटर वायरल हो रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान मुस्लिमों को विशेष सुविधाएं देने के लिए कोई मांग नहीं की थी।
By: Sharad Prakash Asthana
-
Published: Feb 7, 2025 at 01:36 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम से एक लेटर शेयर किया जा रहा है। कुछ यूजर्स इसे पोस्ट कर दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल ने मतदान में मुस्लिमों को विशेष सुविधाओं की मांग के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इसमें उनकी आईडी नहीं चेक करने और वोटिंग का टाइम बढ़ाए जाने की मांग भी शामिल है।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पत्र फेक निकला। इस पर तारीख नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने इस तरह का कोई पत्र चुनाव आयोग को नहीं लिखा है।
वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Manish Soni ने 6 फरवरी 2025 को कथित लेटर पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,
“देखिए कैसे केजरीवाल मुस्लिमो के लिए चुनाव आयोग से मांग कर रहा था कि
मुस्लिमो को लाने ले जाने के लिए गाड़ी चलवाए
मुसलमानों से id प्रूफ न मांगे जाए न उन्हें चेक किया जाए
मुसलमानों के लिए वोटिंग टाइम 5 से 8 बजे तक किया जाए
सबसे बड़ी बात यह दलित पर आरोप लगा रहा है कि वह मुसलमान को पीटेंगे उन्हें वोट नहीं डालने देंगे
यह एक छुपा हुआ देशद्रोही है“
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले वायरल लेटर को ध्यान से देखा। इस पर कोई तारीख नहीं लिखी हुई है। साथ ही इसकी भाषा से लग रहा है जैसे यह मतदान से एक दिन पहले 4 फरवरी को लिखा गया है।
इसके बाद हमने कीवर्ड से गूगल पर इस बारे में सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके।
दिल्ली में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर इंडिपेंड चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की थी। 2 फरवरी 2025 को आजतक की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, “अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त को लेटर लिखकर आरोप लगाया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में ‘आप’ के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि नई दिल्ली विधानसभा में इंडिपेंड चुनाव ऑब्जर्वर नियुक्त करने के साथ ही ‘आप’ कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।”
2 फरवरी 2025 को लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, दिल्ली चुनाव आयोग के जिला निर्वाचन अधिकारी ने केजरीवाल के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि इन आरोपों की कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
हमने अरविंद केजरीवाल का एक्स हैंडल स्कैन किया। उस पर भी ऐसा कोई लेटर पोस्ट नहीं किया गया है।
31 जनवरी को अकाउंट से यमुना के पानी को लेकर चल रहे विवाद को लेकर पोस्ट की गई थी। इसमें चुनाव आयुक्त को लिखे अरविंद केजरीवाल के लेटर को शेयर किया गया है। इसमें ऊपर तारीख दी गई है, जबकि नीचे दाईं तरफ अरविंद केजरीवाल के साइन दिए गए हैं।
9 जनवरी को केजरीवाल के एक्स अकाउंट से प्रधानमंत्री के नाम लिखा गया लेटर पोस्ट किया गया है। इसमें भी तारीख दी गई है और अरविंद केजरीवाल के दस्तखत नीचे दाईं ओर हैं।
1 जनवरी 2025 को इंडिया टुडे की वेबसाइट पर अरविंद केजरीवाल द्वारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखे गए पत्र की कॉपी अपलोड की गई है। इसमें भी तारीख दी गई है और साइन नीचे दाईं ओर हैं।
वायरल पत्र और मोहन भागवत को लिखे गए पत्र को चेक करने पर दोनों मेंं अंतर देखा जा सकता है।
वायरल लेटर पर सीरियल नंबर NCO/25/10 दिया गया है और इसके हिसाब से तारीख 4 फरवरी 2025 लग रही है। वहीं, 8 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री को लिखे गए लेटर का सीरियल नंबर NCO/25/1 है, जबकि 31 जनवरी 2025 को चुनाव आयुक्त को लिखे गए लेटर का सीरियल नंबर NCO/25/12 है। इससे पता चलता है कि सीरियल नंबर NCO/25/10 का लेटरहेड जनवरी में लिखा गया होगा, न कि फरवरी में।
इस बारे में हमने दिल्ली आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता मीनाक्षी शर्मा से संपर्क किया। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है। यह फेक है।
दैनिक जागरण के दिल्ली राज्य ब्यूरो में प्रमुख संवाददाता वीके शुक्ला ने भी वायरल लेटर को फेक बताया है।
फेक लेटर शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के करीब पांच हजार फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: अरविंद केजरीवाल के नाम से फर्जी लेटर वायरल हो रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान मुस्लिमों को विशेष सुविधाएं देने के लिए कोई मांग नहीं की थी।
Claim Review : केजरीवाल ने मतदान में मुस्लिमों को विशेष सुविधाओं की मांग के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
-
Claimed By : FB User- Manish Soni
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|