सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और एक महिला बैठी दिख रही है.
क्या है दावा?: कई यूजर्स ने दावा किया है कि तस्वीर में दाऊद के साथ कांग्रेस (Congress) स्पोक्सपर्सन और पूर्व पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत बैठी (Supriya Shrinate) दिख रही हैं.
सच क्या है?: दाऊद के साथ फोटो में दिख रही महिला सुप्रिया श्रीनेत नहीं, बल्कि पत्रकार शीला भट्ट हैं.
शीला भट्ट ने ट्वीट कर बताया है कि वायरल तस्वीर में वो ही हैं. उन्होंने ये भी लिखा कि ये तस्वीर साल 1987 की है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पत्रकार शीला भट्ट का एक ट्वीट मिला.
ट्वीट कैप्शन में शीला भट्ट ने लिखा था कि ये फोटो दुबई की पर्ल बिल्डिंग में तब खींची गई थी जब उन्होंने 1987 में दाऊद का इंटरव्यू लिया था.
शीला भट्ट ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि दाऊद के साथ उनके इंटरव्यू को उनकी मैगजीन Abhiyaan और The Illustrated Weekly के कवर पेज में जगह मिली थी.
हमने सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया हैंडल भी चेक किए, लेकिन हमें इस तस्वीर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली.
इसके अलावा, सुप्रिया श्रीनेत का जन्म 1977 में हुआ था. इसका मतलब ये है कि शीला भट्ट और दाऊद की इस तस्वीर को जब खींचा गया था तब वो सिर्फ 10 साल की थीं.
हमने सुप्रिया श्रीनेत और शीला भट्ट से भी संपर्क किया है. उनकी प्रतिक्रिया आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष: दाऊद के साथ फोटो में सुप्रिया श्रीनेत नहीं, बल्कि पत्रकार शीला भट्ट दिख रही हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)