Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
पत्रकार शोभा डे सहित कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि देश के बड़े वकीलों में शुमार किए जाने वाले पूर्व आप नेता और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण पर हमला हुआ है।
ट्विटर पर पत्रकार शोभा डे ने एक पोस्ट शेयर किया है। 29 सेकेण्ड की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए घटना को चौंकाने वाला और शर्मनाक बताया गया है। गौरतलब है कि वायरल हुई क्लिप टाइम्स नाउ इंग्लिश न्यूज़ चैनल की है। क्लिप को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि पिट रहे व्यक्ति प्रशांत भूषण हैं। वीडियो शुरू होते ही स्क्रीन पर चल रहा टिकर सामने आता है जहां लिखा है कि, ‘प्रशांत भूषण के साथ हुई मारपीट।’ वे अपनी चेयर पर बैठकर किसी माइक के सामने कुछ बोल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वो किसी को अपना इंटरव्यू दे रहे होंगे। इसी बीच कुछ युवक वहां पहुँचते हैं और उनके साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। ट्वीट में #PrashantBhushanCase भी टैग किया गया है। इस वायरल ट्वीट को हजारों लोगों ने शेयर और लाइक किया है। ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
साल 2019 में प्रशांत भूषण द्वारा सुप्रीम कोर्ट के 8 पूर्व न्यायाधीशों को भ्रष्ट कहे जाने का मामला इन दिनों सुर्ख़ियों में है। कोर्ट की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें दोषी करार दिया है। इस मामले के चलते अटार्नी जनरल ने कोर्ट से अपील की है कि उन्हें माफ़ कर दिया जाना चाहिए। लेकिन इस मामले पर प्रशांत भूषण का जवाब पढ़ने के बाद कोर्ट ने कहा कि जिस तरह से भूषण ने जवाब दिया है वह बेहद अपमानजनक है। हालाँकि पूरे मामले पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसी बीच उनकी पिटाई की क्लिप वायरल हो गई। क्लिप की सत्यता जानने के लिए सबसे पहले invid टूल के माध्यम से कीफ्रेम बनाते हुए इसे रिवर्स किया। क्लेम और प्रशांत भूषण से सम्बंधित कुछ कीवर्ड्स भी डाले। इस दौरान कुछ मीडिया रिपोर्ट मिली जो करीब 9 साल पुरानी थी।
खोज के दौरान यूट्यूब पर टाइम्स नाउ का एक वीडियो मिला जहां 21 सेकेण्ड से वायरल हो रही क्लिप को देखा जा सकता है। इस वीडियो में अर्णव गोस्वामी एंकरिंग करते नजर आ रहे हैं। पूरे मामले को समझाते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि भगत सिंह सेना के कुछ लोगों ने वकील प्रशांत भूषण के सुप्रीम कोर्ट स्थित चैंबर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी थी। इस हमले में तजिंदर पाल सिंह बग्गा भी शामिल थे जो अब बीजेपी के नेता भी हैं। हमलावरों ने उस समय कहा था कि वे प्रशांत भूषण द्वारा कश्मीर पर दिए गए एक बयान से काफी गुस्से में थे इसलिए उनपर हमला किया गया था। इस हमले की निंदा समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी की थी।
Times Of India द्वारा अक्टूबर साल 2011 में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि कश्मीर पर कमेंट करने के चलते प्रशांत भूषण की पिटाई हो गई थी। लेख में भगत सिंह क्रांति सेना का जिक्र किया गया है जिसके सदस्यों ने उनकी कोर्ट परिसर में घुसकर पिटाई कर दी थी। इस हमले के बाद हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था।
प्रशांत भूषण पर हुए इस हमले की खबर को देश की सभी प्रमुख मीडिया संस्थानों ने प्रकाशित किया था।
हालिया घटनाक्रम की बात करें तो प्रशांत भूषण द्वारा कोर्ट की अवमानना किये जाने का मामला सुर्खियों में है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रखा है। कोर्ट ने कहा था कि यदि प्रशांत भूषण इस मामले पर माफ़ी मांग लेते हैं तो बात बन सकती थी। लेकिन भूषण ने पूरे मामले पर माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया है।
हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि पत्रकार शोभा डे ने 9 साल पुरानी वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए सोशल मीडिया में भ्रामक दावा किया है। हाल फिलहाल प्रशांत भूषण पर इस तरह का कोई हमला नहीं हुआ है और ना ही यह मामला प्रशांत भूषण के उस केस से सम्बंधित है जो इस समय मीडिया की सुर्ख़ियों में है।
TOI- https://timesofindia.indiatimes.com/india/Prashant-Bhushan-beaten-up-for-his-Kashmir-comments/articleshow/10327277.cms
Times Now- https://www.youtube.com/watch?v=Sk2D8CRYqJA
BBC- https://www.bbc.com/hindi/india/2011/10/111013_attacker_held_pp
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in