schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 21 नवंबर 2022 को राजकोट में रैली की थी. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके जरिए दावा है कि राहुल गांधी की राजकोट रैली को जनता का समर्थन नहीं मिला और कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रहीं.
वायरल वीडियो राहुल गांधी की किसी रैली का है, जिसमें ज्यादातर कुर्सियां खाली दिख रही है. साथ ही, वीडियो में राहुल गांधी के भाषण की आवाज भी सुनाई दे रही है. वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं “राहुल गांधी राजकोट में खाली कुर्सियों को संबोधित करते हुए।”.
सबसे पहले हमने राहुल गांधी की राजकोट में हुई रैली का वीडियो देखा. वायरल वीडियो और रैली के इस वीडियो में दिख रहा मंच एक ही जैसा है. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो राजकोट की उसी जगह का है, जहां राहुल गांधी की रैली हुई थी.
इसके बाद हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या वाकई राहुल गांधी के संबोधन में कुर्सियां खाली थीं. रैली के वीडियो को देखने से ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है. राहुल गांधी की रैली का वीडियो कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. वीडियो में राहुल का भाषण 24 मिनट के बाद शुरू होता है. इसके बाद हमें वीडियो में कई ऐसे फ्रेम दिखे, जिसमें मैदान में काफी भीड़ नजर आ रही है.
इसके अलावा, कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से भी इस रैली की तस्वीरें शेयर की गई हैं जिनमें जनसभा में भीड़ देखी जा सकती है.
हमें गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के फेसबुक अकाउंट पर भी इस रैली का एक वीडियो मिला. इस वीडियो में पीछे की तरफ रखी वही कुर्सियां देखी जा सकती हैं जो वायरल वीडियो में खाली नजर आ रही हैं. लेकिन जगदीश ठाकोर वाले वीडियो में लगभग सभी कुर्सियों पर लोग बैठे हुए हैं.
अधिक जानकारी के लिए हमने इस रैली में मौजूद राजकोट के एक स्थानीय पत्रकार से भी बात की. उनका कहना था कि संभवतः वायरल वीडियो कार्यक्रम शुरू होने के पहले का है, क्योंकि भाषण के दौरान भीड़ मौजूद थी.
हमारी जांच से भी यही निष्कर्ष निकलता है कि तस्वीरों और वीडियो से इस बात की पुष्टि हो रही है कि राहुल गांधी की राजकोट रैली में कुर्सियां खाली नहीं थीं. जो वीडियो वायरल हो रहा है वह राहुल गांधी के संबोधन शुरू होने के कुछ समय पहले का हो सकता है. साथ ही, वीडियो में राहुल गांधी के भाषण की जो आवाज आ रही है वो संभवतः उनके किसी अन्य भाषण की रिकॉर्डिंग है.
Our Sources
Video of Rahul Gandhi Rally available on YouTube
Tweet of Congress, posted on November 21, 2022
Quote of Rajkot local journalist
Self Analysis
प्रथमेश कुंत के इनपुट्स के साथ
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Saurabh Pandey
October 20, 2022
Newschecker Team
October 4, 2022
Saurabh Pandey
March 31, 2022
|