schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक मार पिटाई का वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि यूपी में विधायकों के बाद अब बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी पीटा जा रहा है. वायरल वीडियो में सड़क पर गुस्साई भीड़ बीजेपी का गमछा लटकाए कुछ लोगों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें खदेड़ते दिख रही है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है.
पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के कैप्शन लिखा गया है,“विधायकों के पीटने की अपार सफलता के बाद ,पार्ट 2 में कार्यकर्ताओं का नंबर आया, अब वक्त है बदलाव का. #UPElection2022 #Election2022”.
यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई खबरें आ चुकी हैं, जहाँ यूपी में बीजेपी उम्मीदवारों या विधायकों को जनता जनता का विरोध झेलना पड़ा है। हाल ही में आई “एबीपी न्यूज” की एक खबर के अनुसार, बागपत जिले के एक विधायक के रोड शो के दौरान उन पर गोबर फेंका गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांवों में भी बीजेपी उम्मीदवारों को काले झंडे दिखाने और उन पर पत्थर-कीचड़ फेंकने की खबरें आ चुकी हैं.
इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में विधायकों के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.
पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमें एक जगह “JANGAON TRAFFIC POLICE” लिखा नजर आया. जनगांव, तेलंगाना के एक जिले का नाम है. वीडियो में कुछ ऐसे बोर्ड और होर्डिंग्स भी नजर आ रहे हैं जिन पर तेलुगू भाषा में कुछ लिखा हुआ है.
इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें इस वीडियो को लेकर यूट्यूब पर कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इस वीडियो को दिखाते हुए “TV9 तेलुगू” ने 9 फरवरी को एक खबर चलाई थी कि जनगांव में बीजेपी और सत्ताधारी तेलुगू राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.
“NTV तेलुगू” नाम के एक न्यूज चैनल ने भी वायरल वीडियो से मिलते-जुलते एक वीडियो को यूट्यूब पर बीते 9 फरवरी को अपलोड किया था. यहां भी यही जानकारी दी गई थी कि जनगांव में टीआरएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ हो जाता है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का यह वायरल वीडियो यूपी का नहीं बल्कि तेलंगाना का है. इसका यूपी के विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
Runjay Kumar
January 17, 2025
|