schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं जिसके एक बोतल की कीमत 44 लाख रुपये है। वायरल पोस्ट में नीता अंबानी एक बोतल से पानी पीती हुई नजर आ रही हैं।
विचार सागर नामक एक फेसबुक पेज ने वायरल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “रईसी में सबसे आगे हैं नीता अंबानी, पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी, जानिए कीमत।”
(उपरोक्त फेसबुक पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक वेबसाइट Gworld7 ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “नीता अंबानी पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी, एक घूंट की कीमत में दिल्ली-मुंबई में खरीद सकते हैं घर, जानिए इस पानी की खासियत।”
वहीं, एक अन्य वेबसाइट Viral Sandesh ने लिखा, “दुनिया का सबसे मंहगा पानी पीती हैं नीता अंबानी, एक बोतल की कीमत में खरीद सकते हैं आशियाना।”
इसके अलावा इंस्टाग्राम हैंडल billionaire.mindset_hindi ने भी वायरल तस्वीर शेयर कर दावा किया, “नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं।”
एक अन्य इंस्टाग्राम हैंडल billionaire mindset ने भी पोस्ट शेयर कर दावा किया, “नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं।”
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक नीता अंबानी आईपीएल क्रिकेट टीम मुंबई इंडियन्स की सह-मालकिन और भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी हैं। नीता अक्सर अपने समाज सेवा से जुड़े कार्यों के लिए चर्चा में रहती हैं। इसके अलावा वह ब्राडेंड चीजों की भी काफी शौकीन हैं। ऐसे में उनके महंगे शौक से जुड़ी खबरें अक्सर वायरल होती हैं। इसी कड़ी में एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं, जिसके एक बोतल की कीमत 44 लाख रुपये है।
नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं, जिसके एक बॉटल की कीमत 44 लाख रुपये है’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए, हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स किया। इस दौरान हमें कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
इसके बाद हमने ‘Nita Ambani Ipl Drink Bottle’ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस प्रक्रिया में हमें Bollywood Mantra नामक वेबसाइट पर नीता अंबानी की एक तस्वीर प्राप्त हुई। जिसमें वे एक बोतल से पानी पीती हुई नजर आ रही हैं। वेबसाइट के मुताबिक, तस्वीर 2015 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के दौरान क्लिक की गई है। जिसमें उनके साथ क्रिकेटर अनिल कुंबले भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में नीता अंबानी द्वारा दुनिया का सबसे मंहगा पानी पीने का कहीं जिक्र नहीं है। ये तस्वीर वायरल तस्वीर से काफी मिलती-जुलती है।
हमने वायरल तस्वीर को Bollywood Mantra की वेबसाइट से प्राप्त तस्वीर से तुलना की। दोनों तस्वीरों में काफी समानता नजर आई। दोनों तस्वीरों में नीता अंबानी चश्मा लगाई हुई हैं, हाथ में लाल रक्षा बांधे और घड़ी पहने बाएं हाथ में पानी का बोतल लिए नजर आ रही हैं।
पड़ताल के दौरान हमने वायरल तस्वीर में नीता अंबानी के हाथों में दिख रहे बोतल के बारे में खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें 14 दिसंबर 2021 को टाइम्स ऑफ इंडिया पर प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, सुनहरे रंग की जो बोतल नीता अम्बानी की वायरल तस्वीर में दिख रही है असल में वह एक खास किस्म का पानी का बरामद है। पानी के इस ब्रांड का नाम एक्वा डी क्रिस्टलो ट्रिबुटो ए मोड़िग्लियनि (Acqua di cristallo tributo a modigliani) है। ये बोतल दुनिया की सबसे महंगी बोतलों में से है, जिसके 750 ML की कीमत करीब 44 लाख रुपये है। इस ब्रांड की सबसे सस्ती बोतल की कीमत 285 डॉलर यानी 21, 355 रुपये है। बोतल के ब्रांड का नाम साल 2010 में गिनीज बुक में सबसे महंगी पानी की बोतल के तौर पर दर्ज हुआ था।
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि सोशल मीडिया पर नीता अंबानी की फोटोशॉप्ड तस्वीर तस्वीर के साथ भ्रामक दावा वायरल है।
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 30, 2025
Komal Singh
July 2, 2024
Komal Singh
June 12, 2024
|