schema:text
| - Fact Check: महंत राजू दास के साथ मारपीट के नाम से वायरल वीडियो पुराना, मुलायम सिंह पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद का नहीं
महंत राजू दास के मारपीट के दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2023 का है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jan 23, 2025 at 03:20 PM
- Updated: Jan 23, 2025 at 06:35 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अयोध्या के महंत राजू दास के साथ हाथापाई करते हुए कुछ लोगों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को हाल का बताते हुए शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव के बारे में अपशब्द कहने और आपत्तिजनक पोस्ट करने पर लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2023 का है। जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस पर विवादित बयान दिया था। उस दौरान वो एक डिबेट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उनके और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हाथापाई हो गई थी। इस घटना के वीडियो को अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘इंद्रजीत यादव’ ने 21 जनवरी 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “हो गया दवाई…सुना है श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी को अपशब्द कहने वाले अयोध्या महंत राजूदास अयोध्या जमकर कूट दिए गए…।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट ‘टीवी9 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड’ आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 16 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया था। मौजूद जानकारी के अनुसार, वीडियो लखनऊ में एक कार्यक्रम का है। जहां पर महंत स्वामी राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हाथापाई हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट आजतक की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 15 फरवरी 2023 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, स्वामी ने रामचरितमानस को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्हीं के इस बयान को लेकर एक टीवी कार्यक्रम ने डिबेट रखा था और इस डिबेट में राजू दास परमहंस को भी बुलाया गया था। डिबेट के दौरान पहले दोनों में बहस शुरू हुई फिर यह बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई थी।
अधिक जानकारी के लिए हमने लखनऊ के चीफ रिपोर्टर राजीव बाजपेयी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि करीब दो साल पुराना है। यह वीडियो स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास के बीच हुई हाथापाई का है।
गौरतलब है कि इंडिया टीवी की वेबसाइट पर 21 जनवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज के महाकुंभ में स्मृति सेवा संस्थान ने अपने ही एक टेंट में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाई है। इसी मूर्ति को लेकर अखिलेश यादव के पैरोडी एक्स अकाउंट से 19 जनवरी 2024 को एक पोस्ट की गई। पोस्ट में मूर्ति की तस्वीर को शेयर कर कहा गया, “अगर आप कुम्भ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन ज़रूर करें !!” इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए महंत राजू दास ने विवादित पोस्ट करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “समाजवादी पार्टी अयोध्या के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने मंगलवार (21 जनवरी) को महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।” हमने महंत राजू दास के आधिकारिक एक्स अकाउंट को खंगाला। हमें वहां पर वायरल पोस्ट नहीं मिली।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि महंत राजू दास के मारपीट के दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2023 का है। जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस पर विवादित बयान दिया था। उस दौरान वो एक डिबेट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उनके और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हाथापाई हो गई थी। इस घटना के वीडियो को अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : मुलायम सिंह पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद लोगों ने महंत राजू दास को पीटा।
- Claimed By : FB User Indrajeet Yadav
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|