गत कुछ दिनों पहले देश में आये चक्रवात तूफान तौकते के चलते कुछ राज्यों में काफी तबाही हुई है व इंटरनेट पर इस चक्रवात से सम्बंधित कई वीडियो व तस्वीरें काफी तेज़ी से साझा की जा रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें आप उफनते समुद्र की विशाल लहरें देख सकते है। इस वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा दृश्य चक्रवात तूफान तौकते का महाराष्ट्र के देवगड़ में स्थित कुंकेश्वर बीच का है।
वायरल हो रहे वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
“महाराष्ट्र के कुंकेश्वर बीच की वर्तमान स्थिति।“
इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है।
https://twitter.com/Abhig92/status/1394188422089101317
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो स्पेन में स्थित सैन सेबेस्टियन के पासेओ नुएवो का है। इस वीडियो का वर्तमान में आये चक्रवात तूफान तौकते व महाराष्ट्र के कुंकेश्वर बीच से कोई सम्बंध नहीं है।
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो को इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रीवर्स इमेज सर्च करने से की तो हमें यही वीडियो यूट्यूब पर 10 जनवरी 2021 को प्रसारित किया हुआ मिला, व इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “एक भयावह दृश्य, समुद्र में एक जहाज, हर तरफ से आ रही लहरों के साथ।“
यह वायरल हो रहे वीडियो का विस्तारित संस्करण है व उपरोक्त दी गयी जानकारी को ध्यान में रखकर हम यह कह सकते है कि यह वीडियो वर्तमान का नहीं है।
इसके पश्चात हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें लोकशाही न्यूज़ द्वारा प्रसारित किया हुआ यही वीडियो मिला जिसमें वे ये दावा कर रहे थे कि वीडियो में दिख रहा दृश्य महाराष्ट्र के कुंकेश्वर बीच का है, परंतु जब हमने वीडियो के नीचे दिये गये कमेंट पढ़ें तो वहाँ सभी उपभोक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो कुंकेश्वर बीच का नहीं है व वर्तमान का भी नहीं है।
जाँच के दौरान हमने पाया कि एक उपभोक्ता ने कमेंट में यह लिखा है कि यह वीडियो स्पेन में स्थित बास्क का है।
इसके बाद उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें वहाँ 30 दिसंबर 2020 को प्रसारित किया हुआ एक सदृश्य वीडियो मिला। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “डरावनी विशाल लहरें स्पेन के तट से टकराती ह, सैन सेबेस्टियन।”
तदनंतर उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर अधिक कीवर्ड सर्च किया को पाया कि स्पेन में स्थित सैन सेबेस्टियन के समुद्र तट पर अकसर ऐसी बड़ी-बड़ी लहरें देखने को मिलती है। आप वायरल हो रहे वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो एन.डी न्यूज़ वेदर, कोल्डो मुरुआ नामक यूट्यूब चैनलों द्वारा भी प्रसारित किये गये है।
कोल्डो मुरुआ द्वारा प्रसारित वीडियो में दी गयी जानकारी के मुताबिक ये वीडियो सैन सेबेस्टियन के पासेओ नुएवो (Paseo Nuevo) का है।
तत्पश्चात हमने गूगल मैप्स के माध्यम से स्ट्रीट व्यूह के ज़रिये पासेओ नुएवो की तस्वीरें देखने की कोशिश की।
नीचे दिये गये तुलनात्मक विश्लेषण में आप वायरल हो रहे वीडियो व गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यूह से ली गई तस्वीर में समानता देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त दावा गलत है। वायरल हो रहा वीडियो स्पेन में स्थित सैन सेबेस्टियन के पासेओ नुएवो का है। इस वीडियो का वर्तमान में आये चक्रवात तूफान तौकते व महाराष्ट्र के कुंकेश्वर बीच से कोई सम्बंध नहीं है।
फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :
१. गोबर से बने दो उपलों के साथ १० ग्राम घी को जलाने से ऑक्सीन नहीं बनती है, ये दावे सरासर गलत व भ्रामक हैं।
२. केंद्र सरकार द्वारा अमेरिका से प्राप्त हुई मदद को वापस भेजने की ख़बरें फर्जी व भ्रामक हैं।
३. कोरोना की पुष्टि/ अपुष्टि मात्र सांस रोकने के परीक्षण से नहीं होती है|
Title:स्पेन के समुद्री तूफ़ान के पुराने वीडियो को भारत में आये चक्रवात तौकते का बता फैलाया जा रहा है।Fact Check By: Rashi Jain
Result: False