schema:text
| - पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो आंखें बंद करके चुपचाप बैठे दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उस जेल का है जहां वो फिलहाल बंद हैं.
क्यों गिरफ्तार किया गया है इमरान खान को?: तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.
सच क्या है?: ये वीडियो एडिटेड है.
हमें इमरान खान का ओरिजनल वीडियो मिला, जिसमें उन्हें आंखे खोलकर इंटरव्यू देते देखा जा सकता है.
ये वीडियो उनकी गिरफ्तारी से पहले का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के बाईं ओर ऊपर कोने पर, पाकिस्तान के न्यूज आउटलेट We News का यूआरएल दिख रहा है.
हमने चैनल के यूट्यूब चैनल पर जाकर देखा और हमने इमरान खान के इंटरव्यू का एक वीडियो मिला, जिसे 1 अगस्त को अपलोड किया गया था.
वीडियो का टाइटल इंग्लिस में था, जिसका हिंदी इस प्रकार है, ''इमरान खान एक्सक्लूसिव: 'चुनावों में देरी की वजह से पीटीआई का ग्राफ ऊपर जाएगा''.
हमने पाया कि वायरल वीडियो को इस वीडियो के लंबे वर्जन से 00:01, 1:04, 2:27 और 3:40 टाइमस्टैंप से क्लिप करके बनाया गया था. यहां इमरान खान के चेहरे के हावभाव बिल्कुल वही हैं लेकिन आंखें खुली हुई हैं.
आप नीचे ओरिजनल वीडियो और वायरल वीडियो के बीच तुलना देख सकते हैं.
हमने वीडियो से जुड़ी और जानकारी के लिए We News से भी संपर्क किया है. प्रतिक्रिया आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
वायरल फिल्टर: इमरान खान के वायरल वीडियो फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है, वो ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) का एक फॉर्म है. ये फिल्टर Tik Tok, Instagram और Snapchat जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वायरल हो रहा है.
ये 'eyes closed' ('आंख बंद') से जुड़ा फिल्टर इस्तेमाल करने पर खुली आंखें भी बंद जैसी लगती हैं.
हमने वायरल वीडियो में कुछ कमियां भी देखीं, जहां 'eyes closed' फिल्टर ठीक से काम नहीं कर रहा है.
निष्कर्ष: इमरान खान का एक पुराना और एडिटेड वीडियो वीडियो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि वीडियो में इमरान जेल में दिख रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|