schema:text
| - Fact Check : बांग्लादेशी झंडा लिए तिरंगा का अपमान करते व्यक्ति की तस्वीर AI क्रिएटेड है
तिरंगे का अपमान करते शख्स की वायरल तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल की मदद से बनाया गया है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Dec 12, 2024 at 07:35 PM
- Updated: Dec 13, 2024 at 11:13 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से ही बांग्लादेश में भारतीय तिरंगे की अपमान की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आये हैं। इसी से जोड़ते हुए एक शख्स की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में मुस्लिम शख्स को बांग्लादेश का झंडा हाथ में लिए भारतीय झंडे का अपमान करते हुए देखा जा रहा है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में एक शख्स ने भारतीय झंडे का अपमान किया।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल की मदद से बनाया गया है। हालांकि, बांग्लादेश में तिरंगे के अपमान किए जाने की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आये हैं।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘शंकर पांडे’ ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “इस अहसानफरामोश कौम को देखिए, इसे ही नमकहराम कहते हैं। भारत के फेंके हुए टुकड़ों पर पलने वाले बांग्लादेशी अब पाकिस्तान से प्रेरणा प्राप्त करके अपने मन के अंदर के इस्लामिक कट्टरता को बाहर लाते हुए कैसे भारत के तिरंगा झंडा को अपने पैरों तले रौंद रहे है। यदि भारत चाह जाए तो यह लोग भूखे मर जाएंगे, ना इनके पास राशन होगा, ना पहनने को कपड़ा होगा और ना कहीं भागने के लिए रास्ता होगा। सच में ये लोग किसी के नहीं हो सकतें हैं।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गौर से देखा। हमने पाया कि शख्स की आंखें काफी अजीब है। साथ ही उसके पांव का अंगूठा नहीं है और बाकी की उंगलियों की बनावट काफी अजीब है। ऐसे में हमें फोटो के एआई होने का संदेह हुआ।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने फोटो को एआई तस्वीरों को जांचने वाले टूल्स से सर्च किया। हमने हाइव मोडरेशन की मदद से भी फोटो को सर्च किया। इस टूल ने फोटो को 94 फीसदी तक एआई से बने होने की संभावना जताई।
फोटो को हमने एक अन्य टूल true मीडिया की मदद से भी सर्च किया। इस टूल ने भी तस्वीर के एआई से बने होने की संभावना जताई।
अधिक जानकारी के लिए हमने एआई इमेज बनाने वाले भार्गव वलेरा से संपर्क किया। उनका वायरल तस्वीर को लेकर कहना है कि इस तरह की तस्वीरों को एआई टूल की मदद से आसानी से बनाया जा सकता है। लेकिन टूल्स अक्सर कई खामियां छोड़ देते हैं। जैसा कि इस तस्वीर में भी है। शख्स की आंखें ठीक नहीं है और पैरों की उंगलियों की बनावट भी गलत है।
एशियानेट की वेबसाइट पर 30 नवंबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, “बांग्लादेश यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ढाका यूनिवर्सिटी, नोआखाली साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।”
अंत में हमने एआई फोटो को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के करीब पांच हजार मित्र हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को बेंगलुरु का रहने वाला बताया है। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करने वाले ग्रुप से जुड़ा हुआ है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि तिरंगे का अपमान करते शख्स की वायरल तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल की मदद से बनाया गया है।
- Claim Review : तिरंगे का अपमान करता बांग्लादेशी शख्स।
- Claimed By : FB User Shankar Pandey
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|