बीते दिनों उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद अयोध्या के नवनिर्मित राम पथ के कई हिस्सों में सड़क धंसने की ख़बर आई. इसके बाद लापरवाही बरतने के लिए छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. साथ ही योगी सरकार ने इस मामले में अहमदाबाद स्थित ठेकेदार भुवन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड को भी नोटिस जारी किया है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें अचानक सड़क के धंस जाने से पास से गुजरती लड़की उसमें गिर जाती है. इसके बाद आस-पास खड़े लोग उसके बचाव के लिए आते हैं. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अयोध्या राम पथ का है जिसे गुजराती कंपनी ने बनाया है.
समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए इसे गुजरात मॉडल बताया. (आर्काइव लिंक)
मनीषा चौबे नाम की यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अयोध्या में 13 किलोमीटर का रामपथ एक गुजराती कंपनी ने 844 करोड़ रूपये में बनाया है. गुजराती कंपनी ने टैक्स पेयर्स का सारा पैसा हजम कर लिया. (आर्काइव लिंक)
प्रगण्य गुप्ता नाम की यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ये अयोध्या में बनी रामपथ सड़क है जिसका पहली बारिश के बाद ये हाल है. 844 करोड़ रूपये की लागत से इस सड़क को बनाने वाली कंपनी का नाम भुवन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड है. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो के फ्रेमस् को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें इससे जुड़ा एक आर्टिकल ब्राज़ील के मैगज़ीन ISTOÉ की वेबसाइट पर 3 जून 2022 को पब्लिश्ड मिला. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 48 वर्षीय मारिया रोसिलीन अल्मेडा डी ब्राज़ील के कैसकेवेल, फोर्टालेजा (सीई) में एक फुटपाथ पर चलते हुए पानी से भरे गड्ढे में गिर गई थी. उन्होंने एक इन्टरव्यू में बताया कि उस जगह पर लगे सेफ़्टी कोन को उन्होंने नोटिस नहीं किया था.
हमें वायरल वीडियो ब्राज़ील के यूट्यूब चैनल OCP News पर 3 जून 2022 को अपलोड किया हुआ मिला. इस वीडियो के डिसक्रिप्शन में लिखा है कि सिटी हॉल कर्मचारी, 48 वर्षीय मारिया रोसिलीन अल्मेडा डी सूजा, फोर्टालेजा के मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के कास्केवेल में एक फुटपाथ पर चलते समय खुले एक गड्ढे में गिर गई.
हमें ये वीडियो ब्राजील के Record News के यूट्यूब चैनल पर भी 3 जून 2022 को अपलोड किया हुआ मिला. इस वीडियो के डिसक्रिप्शन में भी बताया गया है कि ये घटना ब्राजील के फोर्टालेजा के मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का है.
इसके अलावा, अयोध्या पुलिस ने फ़र्ज़ी ख़बर फैलाने वालों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने की बात की है. अयोध्या सिटी SP एमके सिंह ने इस मामले में दर्ज FIR के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोतवाली नगर थाने में केस रजिस्टर हुआ है. पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक वीडियो शेयर कर जनपद अयोध्या के रामपथ का बताने के सन्दर्भ में थाना को0 नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया, पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर की बाईट। #UPPolice #ayodhyapolice pic.twitter.com/FWCp1858ab
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) July 4, 2024
कुल मिलाकर, कई यूजर्स ने ब्राज़ील में एक महिला का सड़क किनारे गड्ढे में गिरने का 2 साल पुराना वीडियो शेयर करते हुए इसे अयोध्या राम पथ का बताया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.