Fact Check: पिंक सिटी जयपुर के हाईवे की नहीं है यह तस्वीर, साउथ कोरिया की फोटो वायरल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। यह फोटो दक्षिण कोरिया में बने एक हाईवे की है। इस फोटो को गलत दावे के साथ राजस्थान के जयपुर से जोड़कर शेयर किया गया है।
- By: Umam Noor
- Published: Dec 24, 2024 at 06:05 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक ब्रिज की तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में एक शानदार ब्रिज और सड़कों को देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह जयपुर के एक हाईवे की तस्वीर है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। यह फोटो दक्षिण कोरिया में बने एक हाईवे की है। इस फोटो को गलत दावे के साथ राजस्थान के जयपुर से जोड़कर शेयर किया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक पेज ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “यह अमेरिका या चीन नहीं है राजस्थान की राजधानी #Pink_city का हाईवे हे देख लो घूमने जरूर आना घूमने जरूर जाना।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें तस्वीर कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिली। koreajoongangdaily नाम की वेबसाइट पर इस तस्वीर 1 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया है। यहां दी गई जानकारी में बताया गया, यह सियोल सिटी के ओलंपिक ब्रिज के दक्षिणी आईसी पर खुले एक नया यू-टर्न कनेक्टिंग रैंप की तस्वीर है।
सर्च में हमें v.daum.net नाम की वेबसाइट पर भी वायरल तस्वीर मिली। 1 नवंबर 2022 को प्रकाशित खबर में इसे सियोल का बताया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
इससे पहले भी यह तस्वीर सामान्य दावे के साथ मई 2024 में वायरल हो चुकी है और उस वक्त हमने दैनिक जागरण, राजस्थान के वरिष्ठ संवाददाता नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया था। उन्होंने भी पुष्टि करते हुए बताया था कि वायरल तस्वीर राजस्थान की नहीं है।
अब बारी थी भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘Bharat Lal Dobwal Kanwarpura’ की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि इस पेज को तीन लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। यह फोटो दक्षिण कोरिया में बने एक हाईवे की है। इस फोटो को गलत दावे के साथ राजस्थान के जयपुर से जोड़कर शेयर किया गया है।
- Claim Review : यह जयपुर के एक हाईवे की तस्वीर है।
- Claimed By : FB Page- Bharat Lal Dobwal Kanwarpura
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...