Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Viral News
देश की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी एएनआई के लोगो के साथ मुरली मनोहर जोशी का एक पत्र व्हट्सैप, फेसबुक पर वायरल हो रहा है लाल कृष्ण आडवाणी को लिखे इस पत्र में जोशी ने अपने दिल का दर्द बयां किया है। लिखे गए पत्र में जहां बीजेपी के मौजूदा नेतृत्व पर सवाल उठाया गया है वहीं पार्टी की आगामी नीतियों के बारे में भी बहुत कुछ लिखा गया है।
Explosive ! @narendramodi@AmitShah @BJP4India
Murli Manohar Joshi’s letter creates an earthquake within BJP ranks? pic.twitter.com/valUe6qBEF
— पंकज कुमार/پنکج کمار/Pankaj kumar (@kumarpankaj0906) April 14, 2019
Investigation
इस पत्र की सत्यता जानने के लिए सबसे पहले हमने मुरली मनोहर जोशी से फोन पर बात करना चाहा लेकिन बात नहीं हो पाई। उनके एक निजी स्टाफ से बात करने पर उन्होंने इस तरह के किसी भी पत्र की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की। वायरल हो रहे पत्र को जब हमने ध्यान से पढ़ा तो इसमें कई जगह पर वर्तनी की गलतियां नज़र आईं जिनके बाद हमारा शक गहरा हो गया। अब बारी थी लेटर को गूगल रिवर्स सर्च करने की। इस पत्र को सर्च करने पर कुछ ज्यादा हाथ नहीं लगा। खबर को खंगालने के लिए कुछ कीवर्ड के प्रयोग से गूगल पर सर्च करने पर कुछ ऐसी जानकारियां सामने आने लगी जिससे यह साफ़ हो गया कि लिखा गया पत्र फर्ज़ी है। यह लेटर फेक है इसकी पुष्टि एएनआई ने भी ट्वीट के जरिए की है।
Statement: Screenshots of BJP MP Murli Manohar Joshi statement on his letter head is circulating on WhatsApp and Twitter with an ANI watermark. No such letter exists. This is fake.
— ANI (@ANI) April 14, 2019
हालांकि यह चिट्ठी किसने वायरल की इस बारे में कोई सटीक जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक़ इस सन्दर्भ में अभी तक किसी के खिलाफ FIR भी दर्ज नहीं कराई गई है।
Result: Fake
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Komal Singh
February 11, 2025