Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बीते 10 फरवरी को देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के घर में घुसकर कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी। इस मामले को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। खासकर कई हिन्दू संगठनों ने हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया और आरोपी के घर तोड़फोड़ की भी तस्वीरें सामने आई हैं। मृतक रिंकू शर्मा को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सोशल मीडिया पर कई ट्रेंड्स चला रहे हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है। महिला गोद में एक लहूलुहान शख्स को लेकर बैठी है और रो रही है। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रही महिला रिंकू शर्मा की मां हैं, जो कि रिंकू शर्मा को गोद में लेकर बैठी हैं।
पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें इस तस्वीर से जुड़ी कई जानकारियां मिली। हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी रिपोर्ट Jagran और News18 की वेबसाइट पर मिली। जिसे 27 अक्टूबर 2020 को पोस्ट किया गया था। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक तस्वीर में दिख रहा शख्स अनुराग और उसकी मां है। जिसकी मौत बिहार के मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हो गई थी। दरअसल बिहार के मुंगेर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच झड़प और फायरिंग हुई थी। इस घटना में 18 वर्षीय अनुराग पोद्दार की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। लेख में घटना से जुड़ी कई और तस्वीरों को भी शेयर किया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीर कई ट्विटर और फेसबुक अकाउंट्स पर भी मिली। सभी ने इस तस्वीर को अक्टूबर 2020 को शेयर किया था। इस घटना के बाद लोगों ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुराग के लिए इंसाफ की मांग की थी।
छानबीन के दौरान हमें इस घटना से जुड़े वीडियोज Zee News ,Lallantop, Aaj Tak, और India Tv के यूट्यूब चैनल पर भी प्राप्त हुए। सभी वीडियोज को 27 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया गया है। वीडियो में यही जानकारी दी गई है कि तस्वीर में दिख रहा शख्स अनुराग और उसकी मां हैं। वीडियो में अनुराग को गोद में लिए हुए उनकी मां रोते हुए नजर आ रही हैं। इससे ये तो साफ है कि ये वीडियो रिंकू शर्मा की मौत से पहले इंटरनेट पर मौजूद है। जिसे अब रिंकू शर्मा का बताकर शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर रिंकू शर्मा और उनकी मां की नहीं है। वायरल तस्वीर बिहार के मुंगेर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारे गए शख्स अनुराग पोद्दार और उनकी मां की है। जिसे अब दिल्ली के रिंकू शर्मा की बताकर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
News18 – https://hindi.news18.com/news/bihar/munger-one-person-killed-and-five-injured-in-firing-during-durga-puja-visharjan-at-munger-in-bihar-bramk-3312276.html
Jagran – https://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-violent-clash-during-durga-idol-immersion-in-munger-police-firing-one-dead-several-injured-20961285.html
Zee News – https://www.youtube.com/watch?v=V1n3sqU3YRM
Lallantop –https://www.youtube.com/watch?v=Yxkmvtyh3lE
Aaj Tak –https://www.youtube.com/watch?v=1FOUFVCFWDo
India Tv –https://www.youtube.com/watch?v=9n_lYR9ASTM
Twitter – https://mobile.twitter.com/RituRathaur/status/1321111728977920002
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 17, 2025
Komal Singh
December 19, 2024
Komal Singh
November 29, 2024