schema:text
| - कानपुर में मुस्लिम महिला से छेड़खानी के आरोपी के हिंदू होने का दावा गलत है
बूम ने जांच में पाया कि वीडियो में दिख रही महिला और आरोपी दोनों मुस्लिम समुदाय से हैं. आरोपी युवक का नाम अदनान है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुर्का पहने एक महिला का बीच बाजार में एक शख्स को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम महिला से छेड़छाड़ करने वाला युवक हिंदू है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. मुस्लिम महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी युवक का नाम अदनान है, जो मुस्लिम धर्म है. पुलिस ने अदनान को हिरासत में भी लिया था.
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बुर्का दिखा नहीं कि नफरती अंधभक्त में आशाराम वाला DNA जाग गया, खैर वो बहन भी जागी हुई थी तो सही से इनाम दे दिया हरकत का.'
एक्स पर इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
बुर्क़ा दिखा नहीं की नफरती अंधभक्त में आशाराम वाला DNA जाग गया, ख़ैर वो बहन भी जागी हुई थी तो सही से इनाम दे दिया हरकत का! ऐसे अंध भक्तों को ऐसे ही ट्रीटमेंट देना चाहिए आपकी क्या राय है pic.twitter.com/E1XT1va61w
— KAINAAT (@kainaat1249) February 26, 2025फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया तो हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. इन रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले विजुअल भी हैं.
एबीपी न्यूज की 26 फरवरी 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र की है. बाजार में महिलाओं की भीड़ के बीच एक शख्स महिलाओं को आते-जाते बैड टच कर रहा था. इसी दौरान एक मुस्लिम महिला ने उस शख्स की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस ने मामले पर कार्रवाई की.
रिपोर्ट में सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार राहुल के हवाले से बताया गया कि पकड़े गए युवक का नाम अदनान है. अदनान मानसिक रूप से बीमार चल रहा है. अगर पीड़िता की ओर से लिखित की शिकायत की जाती है तो मामले पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा दैनिक भास्कर, अमर उजाला और दैनिक जागरण की रिपोर्ट में भी इसी जानकारी के साथ आरोपी युवक का नाम अदनान ही बताया गया है.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट में थाना प्रभारी मतीन खान के हवाले से बताया गया कि आरोपी अदनान अहमद युवक बजरिया के हाजी अमीन का हाता निवासी है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था इस दौरान उसने पुलिस से भी अभद्रता की थी. फिलहाल आरोपी युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है.
कानपुर पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी इस घटना पर सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज की एक बाइट शेयर की गई.
पोस्ट में बताया गया कि यह घटना 25 फरवरी 2025 की है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम अदनान है, जो थाना बजरिया क्षेत्र का निवासी है. परिजनों के मुताबिक अदनान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, घटना को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियों जिसमें एक महिला के द्वारा छेड़खानी की बात कहते हुए एक व्यक्ति को पीटा जाने का प्रकरण दिनांक 25.02.2025 का है, स्थानीय पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया, वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम अदनान पुत्र स्व0 अब्दुल माबूद नि0 थाना बजरिया ज्ञात हुआ… pic.twitter.com/lu1J0eZnd9
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) February 26, २०२५सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के रिप्लाई में भी कानपुर पुलिस ने यही जानकारी शेयर की थी.
|