schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
रफीक नाम के एक मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़कियों को शादियों में साड़ी पहनाने का बिजनेस शुरू कर दिया है.
Fact
वीडियो में दिख रहे आदमी का नाम रफीक नहीं बल्कि जोसफ राकेश है, जिन्हें मलेशियन साड़ी मैन के नाम से जाना जाता है. यह वीडियो किसी शादी का नहीं, बल्कि एक फैशन शो का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि रफीक नाम के एक मुस्लिम लड़के ने शादियों में हिंदू लड़कियों को साड़ी पहनाने का धंधा शुरू कर दिया है. इस दावे के जरिए हिंदू महिलाओं पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि उन्हें मुस्लिमों से साड़ी पहनने की क्या जरूरत है.
यह दावा हमें Newschecker की व्हाट्सऐप्प टिपलाइन पर भी प्राप्त हुआ।
वायरल वीडियो में एक आदमी एक महिला को साड़ी पहनाते नजर आ रहा है. इस वीडियो के साथ लोग फेसबुक और ट्विटर पर कैप्शन में लिख रहे हैं,“अभी तक शादी विवाह में मुस्लिम पगड़ी बांधनेवाले को बुलाते थे लेकिन अब हिंदू महिलाओं को उनकी शादियों में रफीक नाम के मुस्लिम लड़के ने साड़ी पहनाने का बिजनेस शुरू कर दिया है हिन्दू धर्म का नाश करने में हिन्दू महिलायें ही हैं अपना ही सोना खोटा है तो दूसरों को क्यो दोष देना है?”.
वायरल वीडियो के एक फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह वीडियो ViViTV नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. इस चैनल पर वीडियो को 13 जुलाई 2019 को अपलोड किया गया था. यहां वीडियो के साथ अंग्रेजी में लिखा है कि “आसान तरीके से साड़ी कैसे पहने”. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, महिला को साड़ी पहना रहे व्यक्ति का नाम जोसेफ जेरी है, जिसे मलेशियन साड़ी मैन के नाम से भी जाना जाता है.
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर वायरल वीडियो जैसा ही एक दूसरा वीडियो मिला, जिसमें जोसेफ एक दूसरी महिला को उसी जगह पर साड़ी पहनाते नजर आ रहे हैं. यहां वीडियो के साथ लिखा है कि जोसफ ने ‘जोभा फैशन शो’ के दौरान एक मॉडल को तीन मिनट में साड़ी पहनाई.
इसके बाद हमने जोसेफ जेरी के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया. हमें जोसेफ जेरी नाम के एक व्यक्ति की फेसबुक प्रोफाइल मिली. इस प्रोफाइल से 5 मई 2019 को साड़ी पहनी कुछ महिलाओं की फोटो शेयर की गई थी. इनमें से एक फोटो में वही महिला नजर आ रही है, जिसे वायरल वीडियो में साड़ी पहनाई जा रही है.
यह भी पढ़ें…गाज़ियाबाद के स्कूल का पुराना वीडियो दिल्ली का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल
तस्वीरों के साथ जोसेफ ने जोभा नाम की एक मलेशियन साड़ी स्टोर को धन्यवाद किया है कि उन्होंने मॉडल्स को साड़ी पहनाने के लिए उन्हें हायर किया. जोसेफ ने एक फेसबुक पोस्ट भी शेयर किया था जिससे समझ आता है कि जोभा नाम के इस साड़ी के ब्रांड ने एक फैशन शो का आयोजन किया था, जिसमें मॉडल्स को जोसेफ ने कांजीवरम साड़ी पहनाई थी.
जोसेफ की साड़ी पहनाने की कला को लेकर खबरें भी छप चुकी हैं. The Star और New Straits Times नाम की एक वेबसाइट्स की खबरों में उनका नाम जोसेफ राकेश भी बताया गया है. खबरों के अनुसार, जोसेफ राकेश साड़ी एक्सपर्ट हैं, जिन्हें शादियों, फैशन शो, और फॉर्मल फंक्शन में साड़ी पहनाने के लिए बुलाया जाता है.
इस तरह निष्कर्ष निकलता है कि वायरल वीडियो के साथ झूठा सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहे आदमी का नाम रफीक नहीं बल्कि जोसेफ राकेश है, जिन्हें मलेशियन साड़ी मैन के नाम से जाना जाता है. वीडियो किसी शादी का नहीं बल्कि एक फैशन शो का है.
Our Sources
YouTube video by ViViTV, uploaded on July 13, 2019
YouTube Video by Kumaraesinggam Balasingam, uploaded on May 11, 2019
Facebook Profile of Joseph Jerry
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
January 16, 2025
Komal Singh
December 17, 2024
Komal Singh
November 28, 2024
|