Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि बाराबंकी में गैस सिलेंडर फटने से धमाका हो गया.
बाराबंकी में गैस सिलेंडर फटने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल सर्च करने पर पता चला कि manabs swarg नामक यूट्यूब चैनल ने 20 अगस्त, 2022 को यह वीडियो शेयर कर इसे गुवाहाटी के भंगागढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट का बताया है. इसके साथ ही हमने यह भी पाया कि वायरल वीडियो को कई यूट्यूब चैनल्स तथा सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग जगहों पर आग और धमाके के नाम पर शेयर किया है.
उपरोक्त यूट्यूब वीडियो की सहायता से हमने “Bhangagarh blast” “Guwahati cylinder blast” जैसे कीवर्ड्स को ट्विटर पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें न्यूज़ संस्थानों, पत्रकारों तथा अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किए गए कई ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिन्हें 20 अगस्त, 2022 को शेयर किया गया है.
बाराबंकी में सिलेंडर फटने या धमाका होने के बारे में जानकारी के लिए हमने कई कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा, लेकिन हमें स्थानीय या राष्ट्रीय मीडिया द्वारा हाल-फ़िलहाल में बाराबंकी में भीषण आग की किसी ऐसी घटना की कोई जानकारी नहीं मिली.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बाराबंकी में गैस सिलेंडर फटने से धमाका होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो असल में गुवाहाटी के भंगागढ़ में सिलेंडर फटने के कारण हुए धमाके का है.
Our Sources
Media reports
YouTube videos
Social media posts
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
September 20, 2024
Shubham Singh
May 22, 2023
Arjun Deodia
June 10, 2022