schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
विवादित इस्लामिक धर्मगुरु ज़ाकिर नाइक (Zakir Naik) को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो के ज़रिए दावा किया जा रहा है कि जाकिर नाइक ने कतर में 20 नवंबर से शुरू हुए फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के दौरान चार लोगों को इस्लाम कुबूल करवाया.
वायरल वीडियो में ज़ाकिर नाइक जैसा दिख रहा एक व्यक्ति मंच पर चार लोगों से इस्लामिक कलमा पढ़वाते दिख रहा है. FIFA World Cup के बीच ट्विटर और फेसबुक पर यह वीडियो सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लोग लिख रहे हैं “अल्हम्दुलिल्लाह कतर फीफा वर्ल्ड कप के एक प्रोग्राम में 4 लोगों ने इस्लाम कुबूल क्या डॉक्टर जाकिर नायक साहब ने कलमा पढ़ाया”.
भारत में ज़ाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग, हेट स्पीच व आतंकी गतिविधियों के आरोप हैं. आरोप लगने के बाद ज़ाकिर नाइक 2017 में देश छोड़कर मलेशिया चला गया था. अपनी गतिविधियों के चलते नाइक पर बांग्लादेश और ब्रिटेन ने भी बैन लगाया हुआ है.
वायरल वीडियो वाले एक पोस्ट पर एक व्यक्ति ने यूट्यूब का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है कि वीडियो 6 साल पुराना है. स्क्रीनशॉट ‘abdelghani boudra’ नाम के एक यूट्यूब चैनल का है.
इस चैनल पर हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन भी मिल गया. यह वीडियो कैमरे के दूसरे एंगल से शूट किया गया है. चैनल पर वीडियो को 27 मई 2016 को अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल में लिखा गया था कि कतारा (Katara) में ज़ाकिर नाइक के लेक्चर के बाद चार लोगों ने इस्लाम कबूल किया. कतारा, कतर की राजधानी दोहा में बसाए गए एक सांस्कृतिक गांव का नाम है.
खोजने पर हमें यह वीडियो कतारा के वेरीफाइड टि्वटर हैंडल पर भी मिला. यहां वीडियो 27 मई 2016 को शेयर किया गया था. साथ में बताया गया है कि ज़ाकिर नाइक के लेक्चर “Does God Exist” के बाद चार लोगों ने इस्लाम कबूल किया. ट्वीट के अनुसार, इन चार में से तीन व्यक्ति केन्या के हैं और एक फिलीपींस का.
हमारी पड़ताल से यह बात साफ हो जाती है कि ज़ाकिर नाइक का 6 साल पुराना वीडियो FIFA वर्ल्ड कप 2022 से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. लेकिन ज़ाकिर नाइक को कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान इस्लामिक उपदेश देने के लिए जरूर आमंत्रण दिया गया है.
Our Sources
YouTube video uploaded by ‘abdelghani boudra’ on May 27, 2016
Tweet of ‘Katara‘, posted on May 27, 2016
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Saurabh Pandey
January 10, 2024
Vasudha Beri
December 20, 2022
Shubham Singh
November 29, 2022
|