Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म से प्रभावित होकर एक महिला ने एक पुरुष को पीट दिया।
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म से प्रभावित होकर एक महिला ने एक पुरुष को पीट दिया, दावे के साथ वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें αníndítα नामक ट्विटर यूजर द्वारा 19 अक्टूबर 2021 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट के मुताबिक, यति नरसिंहानंद की एक शिष्या ‘मां मधुरा’ (मधु शर्मा) ने ट्रेन में एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट की और कथित तौर पर उसे धक्का देने के कारण उसने उस मुस्लिम व्यक्ति को पैर छुने के लिए मजबूर किया। αníndítα द्वारा किए गए ट्वीट में सलंग्न वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दोनों एक हैं।
पड़ताल के दौरान ‘द वायर’ द्वारा 23 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, मां मधुरा के नाम से जाने जानी वाली हिंदुत्ववादी नेता मधु शर्मा को ट्रेन में एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए देखा गया था। बतौर रिपोर्ट, रेलवे कोच गैलरी से गुजरते समय मुस्लिम युवक ने कथित तौर पर मधु शर्मा को धक्का दे दिया, जिसके बाद उन्होंने उस मुस्लिम युवक को जबरन अपने पैर छूने के लिए मजबूर किया।
इस तरह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Shubham Singh
May 13, 2023
Shubham Singh
March 31, 2022
Arjun Deodia
March 24, 2022