Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
बागेश्वर धाम पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को वहां से बाहर निकाल दिया गया।
Fact
यह दावा गलत है। वीडियो नितिन गडकरी की सभा का है। इसमें नज़र आ रहे शख्स योगी आदित्यनाथ नहीं है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें भगवा रंग पहने हुए एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को वहां से बाहर निकाल दिया गया। वीडियो में भगवा वस्त्र धारण किए एक व्यक्ति को भरी सभा से बाहर निकाला जा रहा है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें दावे की पुष्टि करती कोई भी प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। फिर एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें नवभारत टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर लगभग एक महीने पहले अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मध्यप्रदेश के ओरछा में हुई एक सभा का वीडियो है। वीडियो में भगवा कपड़ा पहने नज़र आ रहे शख्स को ‘नकली योगी’ बताया गया है।
इस खबर को News24 समेत कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी प्रकाशित किया है। इन खबरों में भी वीडियो को नीतिन गडकरी की सभा का बताया गया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी बीते 23 जनवरी को मध्य प्रदेश के ओरछा गए थे। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी से संपर्क किया। उन्होंने बागेश्वर धाम में इस तरह की कोई घटना होने से साफ इंकार किया। उन्होंने हमें बताया, “यह वीडियो बागेश्वर धाम का नहीं है। बागेश्वर धाम में सभी का सम्मान होता है। यहां भगवा कपड़ा पहने व्यक्ति को इस तरह से निकाले जाने की बात अफवाह है।”
यह भी पढ़ें: Fact Check: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री कांग्रेस के समर्थन में करेंगे पदयात्रा? यहां पढ़ें सच
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि बागेश्वर धाम से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बाहर निकाले जाने का दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो नितिन गडकरी की एक सभा का है।
Our Sources
Youtube Video by Navbharat Times Uploaded on January 24, 2023
Converstion with Bageshwar Dham PRO Kamal Awasthi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 11, 2025
Runjay Kumar
January 15, 2025
Komal Singh
November 18, 2024