schema:text
| - Fact Check: वाराणसी फ्लाइट में संस्कृत में नहीं हुई अनाउंसमेंट, वायरल वीडियो एडिटेड किया हुआ
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि वाराणसी की फ्लाइट पर संस्कृत में अनाउंसमेंट होने का दावा गलत है। अकासा एयर ने स्वयं इस दावे का खंडन किया है। वायरल वीडियो डब किया हुआ है, जिसे असली समझकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Dec 10, 2024 at 02:24 PM
- Updated: Dec 10, 2024 at 06:45 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लाइट अटेंडेंट को संस्कृत भाषा में सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए सुना जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि वाराणसी एयरपोर्ट में संस्कृत में अनाउंसमेंट की गई है। वीडियो को ‘अकासा एयर’ का बताया जा रहा है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो डब किया हुआ है। ‘अकासा एयर’ ने ऐसी कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। ‘अकासा एयर’ ने अपने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का खंडन किया है। लोग डब किए हुए वीडियो को गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Kumar Amit Mohanty ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “वाराणासी हवाई अड्डे पर संस्कृत में हो रहे हैं विमान की प्राथमिक घोषणा…. बहोत सुंदर…
First flight announcement in Sanskrit in Varanasi Airport Great ”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। हमें सर्च करने पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने ‘अकासा एयर’ के सोशल मीडिया हैंडल को सर्च किया। 13 जून 2024 को ‘अकासा एयर’ ने अपने वेरिफाइड एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में बताया गया है,”हमारी उड़ान संबंधी सभी अनाउंसमेंट हिंदी और अंग्रेजी में की जाती हैं। वायरल वीडियो में की गई अनाउंसमेंट आधिकारिक नहीं है और यह एक डब वीडियो है, जिसे शेयर किया गया है।”
जांच में आगे हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें हमें @sanskritsparrow लिखा हुआ नजर आया। हमने गूगल पर @sanskritsparrow को लेकर सर्च किया। हमें 6 जून 2024 को वायरल वीडियो शेयर किया हुआ मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो एक डब किया हुआ वॉयस ओवर है। किसी भी फ्लाइट में ऐसी अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इस वीडियो का @akasaair प्रबंधन से कोई लेना-देना नहीं है।”
हमने वीडियो को लेकर इस पेज को बनाने वाली समष्टि गुब्बी (Samashti Gubbi) से संपर्क किया। समष्टि ने हमें जवाब में बताया, यह दावा गलत है। यह मेरे द्वारा किया गया एक उड़ान घोषणा वॉयस ओवर था। समष्टि ने कहा की वो संस्कृत कंटेंट क्रिएटर हैं और उन्होंने संस्कृत में कई वीडियो में वॉयस ओवर किए हैं। इस घोषणा से किसी भी एयरलाइंस का कोई लेना-देना नहीं है।”
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पता चला फेसबुक पर यूजर के 1 हजार मित्र हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि वाराणसी की फ्लाइट पर संस्कृत में अनाउंसमेंट होने का दावा गलत है। अकासा एयर ने स्वयं इस दावे का खंडन किया है। वायरल वीडियो डब किया हुआ है, जिसे असली समझकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : वाराणासी हवाई अड्डे पर संस्कृत में हो रहे हैं विमान की प्राथमिक घोषणा
- Claimed By : फेसबुक यूजर- Kumar Amit Mohanty
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|