schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
बहुचर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र बीते 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म के बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से ट्रेंड भी चल रहा है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बीते 2 दिनों में कुल 75 करोड़ की कमाई की है। इसी बीच एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया है कि 500 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में 50 लोग भी नहीं गए।
ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर शेयर की जा रही तस्वीर को गूगल रिवर्स करने पर हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर मिली। इस खबर में वायरल तस्वीर मौजूद है। 23 नवम्बर 2020 को समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से प्रकाशित इस खबर में बताया गया है कि तेलंगाना में सिनेमा घर फिर से 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। गौरतलब है कि इस खबर में मौजूद तस्वीर को सांकेतिक तस्वीर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। यह तस्वीर कब और कहां की है इसके बारे में इस लेख में जानकारी नहीं दी गई है। तस्वीर को गौर से देखने पर पता चलता है कि हॉल में मौजूद सभी लोगों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। इसलिए यह तस्वीर कोरोना के समय की हो सकती है। इसके अलावा, tracktollywood नामक वेबसाइट पर 15 जून 2021 को प्रकाशित एक खबर में भी यह तस्वीर प्राप्त हुई। इस लेख में बताया गया है कि तेलंगाना में सिनेमा घरों को जल्द ही खोला जा सकता है।
खोजने पर यह तस्वीर Decaan Herald द्वारा 15 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली के एक सिनेमाघर में कोविड वॉरियर्स और उनके परिवारों को बॉलीवुड फिल्म ‘ तान्हाजी’ की एक विशेष स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया था। रिपोर्ट में मौजूद वायरल तस्वीर का क्रेडिट एएफपी के फोटो पत्रकार प्रकाश सिंह को दिया गया है।
यह भी पढ़ें: क्या करण जौहर, अनिल कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने करोड़ों रुपए देकर की पाकिस्तानी बाढ़ पीड़ितों की मदद? फर्जी है यह दावा
वायरल तस्वीर गेटी इमेज की वेबसाइट पर भी मौजूद है, जहां यह बताया गया है कि यह तस्वीर दिल्ली के एक सिनेमा हाल की है।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि ब्रह्मास्त्र के नाम पर वायरल हो रही यह तस्वीर पुरानी है। यह तस्वीर साल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है और दिल्ली के एक सिनेमा हाल की है, जहां कोविड वॉरियर्स और उनके परिवार वालों को फिल्म तान्हाजी की स्पशेल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया था।
Our Sources
Report Published in Times Of India Article on November 23, 2020
Report Published in Tracktollywood.com On June 15, 2021
Report Published in Deccan Herald on October 15, 2020
Getty Image
(With Input from Shubham Singh)
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Saurabh Pandey
August 23, 2023
Neha Verma
September 9, 2021
Saurabh Pandey
September 20, 2022
|