Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ में आर्य सुमंत का रोल करने वाले चंद्रशेखर वैद्य का आज निधन हो गया।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें नवभारत टाइम्स द्वारा 16 जून 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, रामानंद सागर की ‘रामायण’ में आर्य सुमंत का रोल करने वाले 97 वर्षीय अभिनेता चंद्रशेखर वैद्य का निधन हो गया। नवभारत टाइम्स ने चंद्रशेखर वैद्य के बेटे अशोक वैद्य के हवाले से बताया कि उनके पिता का निधन मुंबई स्थित उनके घर पर 16 जून 2021 को हुआ। अशोक वैद्य के मुताबिक, उनके पिता की मृत्यु नींद में ही हो गई।
इसके अलावा चंद्रशेखर वैद्य के निधन की खबर उस वक्त कई मीडिया संस्थानों ने भी प्रकाशित की थी, जिन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल के दौरान हमें यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और यूपी विधान परिसद सदस्य अशोक कटारिया समेत कई अन्य यूजर्स के 16 जून 2021 को किए गए ट्वीट भी मिले जिन्में चंद्रशेखर वैद्य के निधन पर शोक जताया गया था।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि चंद्रशेखर वैद्य का निधन एक साल पहले हो चुका है। उनके निधन की खबर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Report Published in Navbharat Times on June 16, 2021
Tweet by Keshav Prasad Maurya & Ashok Katariya on June 16, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in