schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Crime
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जैसे ही खबर आई कि इसकी जिम्मेदारी कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने ली है, एक व्यक्ति की फोटो काफी वायरल होने लगी जिसे गोल्डी बराड़ बताया जा रहा है. इस फोटो में एक आदमी को कार में बैठे हुए देखा जा सकता है. फेसबुक और ट्विटर पर इस व्यक्ति की तस्वीर को गोल्डी बराड़ का बताकर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. कुछ खबरों में भी इस व्यक्ति को गोल्डी बराड़ बताया गया है.
दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा में कुछ अज्ञातों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. कुछ ही देर बाद खबर आई कि मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के एक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के करीबी गोल्डी बराड़ ने ली है. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे कई लोगों ने गोल्डी बराड़ का बताया है.
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें पंजाबी न्यूज़ वेबसाइट babushahi.com द्वारा 5 अप्रैल 2021 को प्रकाशित एक खबर मिली. खबर में तस्वीर में दिख रहे शख्स को गगन बराड़ बताया गया है. खबर के अनुसार, गगन बराड़, फरीदकोट यूथ कांग्रेस चीफ गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता था.
गगन को पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर 5 अप्रैल 2021 को हिमाचल के कसोल से गिरफ्तार किया था. गगन बराड़ (Gagan brar) भी उसी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग का करीबी है, जिसने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. ट्रिब्यून की एक खबर के मुताबिक, गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी. इसमें उसकी मदद लॉरेंस बिश्नोई ने की थी.
गगन बराड़ की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट्स से भी वायरल तस्वीर को ट्वीट किया गया था. ट्वीट के जरिए बताया गया था कि पंजाब पुलिस ने गगन बराड़ को गिरफ्तार कर लिया.
अगर बात करें गोल्डी बराड़ की फोटो की तो मूसेवाला की हत्या के बाद उसकी कुछ तस्वीरें मीडिया में आई हैं. वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति और गोल्डी बराड़ की तस्वीर में अंतर स्पष्ट समझ आता है.
कुल मिलाकर निष्कर्ष ये निकलता है कि वायरल फोटो सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गोल्डी बराड़ की नहीं, बल्कि उसके एक साथी गगन बराड़ की है.
Our Sources
Report of babushahi, published on April 5, 2021
Report of The Tribune, published on April 5, 2021
Tweets of Punjab Police and Punjab Government, posted on April 5, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
January 29, 2025
Komal Singh
January 29, 2025
Runjay Kumar
January 27, 2025
|