schema:text
| - Fact Check: दिलजीत ने महाकुंभ के इंतजामों को लेकर नहीं, बल्कि लखनऊ के अपने शो के लिए की थी यूपी प्रशासन की तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि दिलजीत दोसांझ ने महाकुंभ के लिए यूपी प्रशासन की तारीफ की। विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि दिलजीत ने लखनऊ में हुए अपने शो के लिए यूपी प्रशासन की सराहना की थी, महाकुंभ को लेकर नहीं।
By: Pallavi Mishra
-
Published: Feb 12, 2025 at 12:11 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने महाकुंभ को लेकर यूपी प्रशासन की तारीफ की है। वायरल वीडियो में उन्हें यूपी प्रशासन की तारीफ करते सुना जा सकता है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा गलत है। असल में दिलजीत ने महाकुंभ के इंतजामों को लेकर नहीं, बल्कि लखनऊ में हुए अपने शो के लिए यूपी प्रशासन की तारीफ की थी।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर Shiv Sharan Shukla ने 11 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “महाकुंभ में शानदार प्रबंधन के लिए पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने CM योगी की तारीफ।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की जांच करने के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड सर्च से जांच की। हमें कहीं भी दिलजीत की महाकुंभ से जुड़ी ऐसी कोई स्टेटमेंट या खबर नहीं मिली।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें दिलजीत दोसांझ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9 फरवरी 2025 को किया गया एक लाइव मिला, जिसमें उन्होंने वही कपडे पहने थे, जो उन्होंने वायरल वीडियो में पहने थे। हमने इस पूरे वीडियो को सुनने का फैसला किया। लगभग 18वें मिनट पर एक यूजर ने उनसे लखनऊ में शो करने की गुजारिश की, जिसपर उन्होंने अपनी टीम से बात की और बताया कि उन्होंने लखनऊ में शो किया था। इसी दौरान उन्होंने यूपी और लुधियाना के प्रशासन की तारीफ भी की थी और चंडीगढ़ में हुए शो के दौरान कुप्रबंधन का भी जिक्र किया था। पूरे लाइव में उन्होंने महाकुंभ को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी।
हमें बहुत से इंस्टाग्राम पोस्ट्स में भी ये क्लिप मिली, जिससे साफ़ हुआ कि दिलजीत उस समय दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 2024 के प्रबंधन की बात कर रहे थे।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के लिए एंटरटेनमेंट बीट कवर करने वाली स्मिता श्रीवास्तव से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह क्लिप दिलजीत के इंस्टा लाइव से ली गई है, जब वे दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 2024 के दौरान हुए अपने लखनऊ शो की बात कर रहे थे।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Shiv Sharan Shukla के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 5500 से ज्यादा यूजर फॉलो करते हैं।:
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि दिलजीत दोसांझ ने महाकुंभ के लिए यूपी प्रशासन की तारीफ की। विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि दिलजीत ने लखनऊ में हुए अपने शो के लिए यूपी प्रशासन की सराहना की थी, महाकुंभ को लेकर नहीं।
Claim Review : पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने महाकुंभ को लेकर यूपी प्रशासन की तारीफ की
-
Claimed By : FB User Shiv Sharan Shukla
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|