schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
जनसत्ता की खबर के अनुसार पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन उम्मीदवार की स्थिति बेहद मजबूत.
Fact
नहीं, वायरल पेपर कटिंग फर्जी है.
दिल्ली में हो रहे लोकसभा चुनाव मतदान के बीच सोशल मीडिया पर हिंदी न्यूज पेपर जनसत्ता की एक कटिंग वायरल हो रही है, जिसमें यह बताया गया है कि पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन बहुत मजबूत स्थिति में है.
हालांकि, हमने अपने जांच में पाया की वायरल पेपर कटिंग फर्जी है. हिंदी न्यूज पेपर जनसत्ता ने ऐसी कोई खबर प्रकाशित नहीं की है.
गौरतलब है कि आज यानि 25 मई को दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दिल्ली की इन सभी सात सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और इंडिया गठबंधन के बीच है. भाजपा ने सभी सातों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर और कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वर्तमान में सभी सात सांसद भाजपा के हैं.
जनसत्ता की वायरल पेपर कटिंग में इसे प्रकाशित करने की तारीख 20 मई 2024 लिखी हुई है. इसके अलावा, यह संस्करण कथित तौर पर नई दिल्ली का है. पेपर कटिंग में सबसे ऊपर हेडिंग के तौर पर लिखा हुआ है, “महाबल का “बल” और लोकप्रियता कमलजीत के भ्रष्टाचार पर पड़ रहा भारी पश्चिमी दिल्ली में AAP इंडिया गठबंधन बेहद मजबूत”.
इसके नीचे पहले पैरा में लिखा हुआ है, “देश में चुनावी सरगर्मी बेहद तेज है, इसी तरह देश की राजधानी दिल्ली में भी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी सीट पूरी ताकत लगा रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली की 7 सीटों पर चुनाव हो रहा है. यहां सबसे हॉट सीट पश्चिमी दिल्ली की सीट माना गया है, जहां आम आदमी पार्टी से इंडीया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा हैं, वही भाजपा ने इस सीट से पूर्व पार्षद कमलजीत सेहरावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट की बात करे तो यह पूर्वांचली बहुल सीट माना जाता है, उसके बाद जाट मतदाताओ की संख्या है। बाकी आबादी मिश्रित समुदाय वाली है”.
Newschecker ने सबसे पहले 20 मई 2024 को प्रकाशित हुए जनसत्ता के नई दिल्ली संस्करण को खंगाला. इस दौरान हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
हमने पाया कि असल ई-पेपर में महाबल मिश्रा की नहीं, बल्कि पांचवे चरण में 49 सीटों पर होने वाले मतदान की खबर दी गई है. उसके बगल में उत्तम नगर में एक युवक की हत्या की खबर दी गई है.
खोजने पर हमें जनसत्ता के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर 25 मई 2024 का एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल कटिंग को फर्जी बताया था.
इसके अलावा, हमें जनसत्ता के एग्जीक्यूटिव एडिटर मुकेश भारद्वाज के फेसबुक अकाउंट से किया गया पोस्ट भी मिला. मुकेश भारद्वाज ने भी वायरल कटिंग को फर्जी बताते हुए लिखा कि “ऐसे फैलाते हैं “फेक न्यूज़”. ऐसी कोई ख़बर अख़बार में न छपी न छप सकती”.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल पेपर कटिंग फर्जी है. जनसत्ता ने ऐसी कोई खबर नहीं छापी है.
Our Sources
E-paper by Jansatta on 20th may 2024
Facebook post by Jansatta on 25th may 2024
Facebook post by Jansatta Editor on 25th may 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Komal Singh
December 12, 2024
Komal Singh
November 19, 2024
Komal Singh
October 26, 2024
|