schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने 27 जून से होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा को टाल दिया है.
पिछले साल मार्च में देश में अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने पहले जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी. फिर मामलों में बढ़ोतरी होने पर भारत सरकार ने सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था. CBSE समेत कई अन्य शिक्षा बोर्डों ने बिना परीक्षा के छोटी कक्षाओं समेत दसवीं तथा बारहवीं के छात्रों को प्रोन्नत कर दिया था. पिछले वर्ष की तरह इस साल भी फ़रवरी और अप्रैल के बीच देश में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई. कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि की वजह से कई राज्यों ने इस बार भी परीक्षा ना कराने का निर्णय लिया है. CBSE ने अभी तक दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यह स्पष्ट नहीं किया है कि परीक्षाएं होंगी या छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जायेगा.
बोर्ड तथा विभिन्न नियुक्तियों की परीक्षाओं को लेकर तमाम भ्रामक और गलत दावे सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. पूर्व में हमने एक ऐसे ट्विटर हैंडल की पड़ताल की थी जिससे SSC के नाम पर भ्रामक जानकारी शेयर की जा रही थी. हमारी पड़ताल में यह हैंडल फर्जी निकला क्योंकि SSC आधिकारिक तौर से ट्विटर पर मौजूद नहीं है. इसी प्रकार यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के संबंध में भी एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जो हमारी पड़ताल में फर्जी पाया गया. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि CBSE ने 27 जून से होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा को टाल दिया है.
सोशल मीडिया पर CBSE द्वारा 26 जून से होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा टालने का दावा करने वाले इस पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट का रुख किया. जहां हमें वायरल दावे से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई. गौरतलब है कि CBSE की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार बोर्ड ने आखिरी सर्कुलर 21 मई को जारी किया था जबकि, सोशल मीडिया में CBSE द्वारा 26 जून से होने वाली बारहवीं की बोर्ड परीक्षा टालने का दावा करने वाला यह सर्कुलर 23 मई को जारी किया गया है.
इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुई, जहाँ यह जानकारी प्रकाशित है कि CBSE द्वारा बोर्ड परीक्षा को लेकर 1 जून को निर्णय लिया जा सकता है. Hindustan Times में प्रकाशित एक खबर के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक बैठक में यह जानकारी दी कि 1 जून को 10वीं तथा 12वी की बोर्ड परीक्षा को लेकर निर्णय लिया जा सकता है.
अमर उजाला में प्रकाशित एक खबर के अनुसार शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने इस संबंध में राज्यों से 25 मई तक अपने सुझाव भेजने की बात भी कही है. ABP News द्वारा इस विषय पर प्रकाशित लेख के अनुसार, ‘कोरोना संकट के बीच छात्र और अभिभावक जहां सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने की मांग कर रहे थे तो वहीं रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद ये साफ हो गया है कि बारहवीं की परीक्षाएं रद्द नहीं की जाएंगी. संभावना है कि बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जा सकता है. फिलहाल केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से अगले दो दिनों में इस मामले पर लिखित में राय मांगी है.’
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक ट्विटर थ्रेड में उक्त मीटिंग में हुई महत्वपूर्ण चर्चाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
सोशल मीडिया पर CBSE द्वारा 26 जून से होने वाली बारहवीं की बोर्ड परीक्षा टालने का दावा करने वाले इस सर्कुलर की CBSE द्वारा जारी किये असल सर्कुलर से तुलना करने पर हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल यह सर्कुलर फर्जी है. वायरल सर्कुलर में CBSE का लोगो दाईं तरफ तो वहीं भारत का राजचिन्ह बाईं तरफ लगा हुआ है. जबकि, सीबीएसई द्वारा हाल ही में 21 मई को जारी किये गए एक सर्कुलर में सीबीएसई का लोगो बाईं तरफ तो वहीं भारत का राजचिन्ह दाईं तरफ लगा हुआ है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर सीबीएसई द्वारा 26 जून से होने वाली बारहवीं की बोर्ड परीक्षा टालने का दावा करने के लिए शेयर किये गए तस्वीर में कई ऐसी व्याकरणीय गलतियां भी हैं, जो कि आमतौर पर सीबीएसई जैसी प्रतिष्ठित संस्था द्वारा नहीं की जाती हैं.
हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो गई कि सोशल मीडिया पर सीबीएसई द्वारा 26 जून से होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा टालने का दावा करने वाला यह पोस्ट फर्जी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 1 जून को 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर निर्णय लिया जा सकता है.
Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Komal Singh
February 11, 2025
|