Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
ट्विटर पर 45 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक डॉक्टर लोगों को B-Fizz नहीं पीने की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टर द्वारा कहा जा रहा है कि बहुत सारे बच्चे इन दिनों 10 रूपए की B-Fizz पी रहे हैं इसमें बियर है। जो हमारे समाज के लिए और बच्चों के लिए सही नहीं है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
देखा जा सकता है कि इस वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सॉफ्ट ड्रिंक B Fizz को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें Afaqs और VTV INDIA द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली।
इन रिपोर्ट्स के मुताबिक Parle Agro ने B-Fizz नामक ड्रिंक लॉन्च की है। यह एक माल्ट फ्लेवर्ड कार्बोनेटेड ड्रिंक (A Malt Flavored Carbonated Drink ) है जो सेब पर आधारित (Apple Based) है।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने गूगल पर यह खोजा कि क्या B-Fizz में अल्कोहल शामिल होता है? पड़ताल में हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली जहां यह बताया गया हो कि इस ड्रिंक में अल्कोहल होता है।
Parle Agro की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि B-Fizz एक मादकता रहित (Non Alcoholic) ड्रिंक है। यह एक माल्ट फ्लेवर्ड फ्रूट जूस है।
वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने Parle Agro को ट्विटर पर टैग करके सच्चाई जानने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर हमें बताया कि B-Fizz एक नॉन अल्कोहलिक माल्ट फ्लेवर्ड ड्रिंक है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया B-Fizz एक नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक है। यह एक माल्ट फ्लेवर्ड फ्रूट जूस है। सोशल मीडिया पर फेक दावा किया गया है।
Afaqs https://www.afaqs.com/news/mktg/parle-agro-bets-on-beer-like-apple-drink-to-expand-fruit-fizz-portfolio
VTV INDIA https://www.vtvindia.com/parle-agro-launched-b-fizz-malt-based-carbonated-drink-in-just-rs-10-pack
Twitter https://twitter.com/Parle_Agro/status/1326060146263351296
Parle Agro https://www.parleagro.com/brand/14#:~:text=The%20newest%20fizz%20is%20finally,the%20right%20amount%20of%20fizz.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in