schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैल से दूध निकालने की बात कही है।
Fact
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल है, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा कि उन्होंने बैल से दूध निकालने की बात कही है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल का ये वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लोग उनपर तंज कसते हुए उन्हें अनपढ़ करार दे रहे हैं।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल क्लिप को ध्या्न से देखा। हमें अरविंद केजरीवाल के पीछे लगे बैनर पर ‘National Council Meeting 18 December 2022’ लिखा नज़र आया। इसे हमने गूगल पर सर्च किया। हमें ‘MOJO Story’ के यूट्यूब चैनल पर 18 दिसंबर को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसका कैप्शन था; आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय परिषद की एक बैठक को संबोधित करते हुए।
वीडियो में 2:05 सेकेंड पर अरविंद केजरीवाल पार्टी को 2022 में मिली सफलता पर बोलते हुए कह रहे हैं, “अभी गुजरात में हुए विधानसभा चुनावों में हमें शानदार सफलता मिली। गुजरात के लोगों का बहुत शुक्रिया। खासकर पंजाब के वालंटियर्स, पंजाब के विधायक और मंत्री बहुत बड़ी संख्या में गुजरात गए थे, उन सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। अभी गुजरात के सिलसिले में एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि आप गुजरात में बैल से दूध निकाल कर ले आए। इतना मुश्किल था। गाय से दूध तो सभी निकालते हैं, लेकिन हम बैल से दूध निकालकर लाए हैं। 14% वोट शेयर और पांच विधायक पहली बार में। ”
इससे स्पष्ट है कि वीडियो में केजरीवाल एक व्यक्ति द्वारा गुजरात की सफलता को अभूतपूर्व बताने की बात को रख रहे थे।
पड़ताल के दौरान हमें AAP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 18 दिसंबर 2022 को किया गया ट्वीट मिला। ट्वीट में वायरल क्लिप का लंबा वर्जन मौजूद है। इसमें केजरीवाल 2022 में पार्टी को मिली अभूतपूर्व सफलता के बारे में बताते हुए कह रहे हैं कि एक आदमी ने उनसे कहा कि गुजरात में तो वे बैल से दूध निकाल कर ले आए।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने पहले कर थी भविष्यवाणी? एडिटेड वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Youtube Video by MOJO Story uploaded on 18 December 2022
Tweet by AAP in 18 December 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
Runjay Kumar
January 29, 2025
|