Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ये पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे नागा साधु हैं.
पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे नागा साधुओं के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने इसके की-फ्रेम्स को कई कीवर्ड्स के साथ गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो पिछले कई सालों से इंटरनेट पर मौजूद है. बता दें कि यह वीडियो साल 2019 से ही सोशल मीडिया पर विभिन्न दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. साल 2021 में इस वीडियो को Pinku Singh तथा Neeraj Thapliyal नामक यूट्यूब चैनल्स द्वारा हरिद्वार का बताकर शेयर किया गया था. तो वहीं, Pawan Gupta नामक यूजर ने 21 अप्रैल, 2020 को इसे पालघर में दो साधुओं की लिंचिंग के बाद नागा साधुओं के प्रदर्शन के नाम पर शेयर किया था. इसी प्रकार साल 2019 में कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले का बताया था.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे नागा साधुओं के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो, साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है। इस वीडियो का नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान से कोई वास्ता नहीं है।
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 8, 2025
Saurabh Pandey
January 19, 2023
Arjun Deodia
June 14, 2022