Fact Check : तिहाड़ जेल के बाहर नहीं लगा ‘आएंगे केजरीवाल’ का बैनर, फर्जी तस्वीर की गई शेयर
तिहाड़ जेल के बार नही लगा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बैनर, एडिटेड तस्वीर की गई वायरल
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jan 8, 2025 at 01:46 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। यहां की सभी 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी। इसी के साथ सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। साथ में दावा किया जा रहा है कि तिहाड़ जेल के बाहर एक बैनर पर लिखा है कि केजरीवाल आएंगे।
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। तिहाड़ जेल के बाहर की एडिटेड तस्वीर को वायरल करके झूठ फैलाया जा रहा है। तिहाड़ जेल के बाहर अरविंद केजरीवाल का कोई बैनर नहीं लगाया गया।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर डॉ. सत्यम कुमार ने छह जनवरी को एक तस्वीर को अपलोड करते हुए दावा किया, “तिहाड जेल के बाहर बैनर देखा ज़िसमे लिखा हुआ है फिर आयेंगे केजरीवाल।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल लेंस टूल का इस्तेमाल किया। इस टूल में तस्वीर को अपलोड करके सर्च करने पर हमें असली तस्वीर कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। मिलेनियम पोस्ट नाम की एक वेबसाइट पर असली तस्वीर को 23 जून 2023 को एक खबर के साथ इस्तेमाल किया गया।
सर्च के दौरान सबसे पुरानी तस्वीर इंडिया टीवी की वेबसाइट पर मिली। 22 नवंबर 2021 को एक खबर में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। तस्वीर के साथ पीटीआई को साभार दिया गया था।
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर और असली तस्वीर का तुलनात्मक अध्ययन किया। इससे साफ पता चला कि असली तस्वीर में अरविंद केजरीवाल के बैनर को अलग से चिपकाया गया है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, दिल्ली के वरिष्ठ मुख्य अपराध संवाददाता राकेश कुमार सिंह से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए वायरल पोस्ट को फेक बताया।
जांच के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि डॉ. सत्यम कुमार नाम का यह यूजर दिल्ली में रहता है। इसका अकाउंट वेरिफाइड है। इसे 2.8 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल तस्वीर फर्जी साबित हुई। तिहाड़ जेल के बाहर की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : तिहाड़ जेल के बाद लगा अरविंद केजरीवाल का बैनर
- Claimed By : FB User Dr. Satyam Kumar
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...