schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर ‘जय श्री राम’ से संबंधित एक दावा वायरल हो रहा है। दावे के मुताबिक, फेसबुक के सीईओ (CEO) मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा है कि, ‘फेसबुक पर हर दिन 200 करोड़ बार ‘जय श्री राम’ लिखा जाता है।’
आर्टिकल लिखे जाने तक उपरोक्ट पोस्ट को 8300 से ज्यादा लोग लाइक, 1400 से ज्यादा लोग कमेंट और 401 लोग शेयर कर चुके हैं।
बता दें कि फेसबुक पर रोज 200 करोड़ बार ‘जय श्री राम’ लिखे जाने वाले दावे को कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
बता दें कि फेसबुक पर रोज 200 करोड़ बार ‘जय श्री राम’ लिखे जाने वाले दावे को ट्विटर पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर (9999499044) पर भी वायरल दावे की सत्यता जानने की अपील की गई थी।
Crowd Tangle टूल पर किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि वायरल दावे को सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
क्या फेसबुक पर रोज 200 करोड़ बार ‘जय श्री राम’ लिखा जाता है? इस दावे का सच जानने के लिए, हमने पड़ताल शुरू की। कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली। अगर फेसबुक पर हर दिन 2 करोड़ लोग ‘जय श्री राम’ लिखते तो यह खबर मीडिया में चर्चा का विषय जरूर बनता।
पड़ताल जारी रखते हुए हमने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Facebook CEO, Mark Zuckerberg) का आधिकारिक फेसबुक पेज खंगाला। इस दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने मार्क जुकरबर्ग का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला। हमें यहां भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जिससे साबित होता हो कि मार्क जकरबर्ग ने कहा हो कि फेसबुक पर हर दिन 200 करोड़ बार ‘जय श्री राम’ लिखा जाता है।
फेसबुक के ब्लॉग न्यूज़ रूम (Facebook Blog Newsroom) को खंगालने पर भी हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली। दरअसल यहां पर सोशल मीडिया से संबंधित सभी नई घोषणाएं अपडेट की जाती हैं।
Google Trends पर खोजने पर भी हमें वायरल दावे से संबंधित कोई रुझान देखने को नहीं मिला। पिछले 30 दिनों में ‘जय श्री राम’ शब्द 22 जुलाई 2021 को सबसे ज्यादा ट्रेंड किया था।
जबकि पिछले एक साल में ‘जय श्री राम’ अगस्त के पहले हफ्ते, यानी 2-8 अगस्त 2020 के बीच में सबसे ज्यादा ट्रेंड किया था।
Crowd Tangle टूल पर किए विश्लेषण के मुताबिक, फेसबुक पर पिछले एक साल में हिंदी में ‘जय श्री राम’ 296,928,647 बार लिखा गया है। जबकि इंग्लिश में कुल 41,814,547 बार लिखा गया है। हिंदी में जय श्री राम, इंग्लिश के मुकाबले अधिक बार लिखा गया है। लेकिन जो दावा किया जा रहा है, उससे यह संख्या बहुत दूर है।
Read More: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के ससुर प्राणनाथ लेखी ने कोर्ट में नहीं किया था नाथूराम गोडसे का बचाव, फेक दावा हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर, हमने पाया कि फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने नहीं कहा कि फेसबुक पर रोज 200 करोड़ बार ‘जय श्री राम’ लिखा जाता है। फेक दावा वायरल है।
Google Keywords Search
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 10, 2025
Komal Singh
January 24, 2025
Komal Singh
January 7, 2025
|