schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने हाल ही में कोयंबटूर में 7 हिंदू मंदिरों पर बुलडोजर चलवा (Temple Demolition) दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर निंदा हुई थी। इसे से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुलडोजर मंदिर को ढहाता हुआ नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है ये वीडियो तमिलनाडु का है, जहां की तालिबान सरकार ने हिंदू मंदिरों को तोड़ने का ऑर्डर दिया है।
Crowdtangle की सहायता से किए गए विश्लेषण के मुताबिक, वायरल तस्वीर को तमिलनाडु सरकार द्वारा तोड़े गए मंदिर का बताते हुए सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने शेयर किया है। फेसबुक पर Bhaswar Das की पोस्ट को सबसे ज्यादा व्यूज, शेयर और लाइक किया गया है। लेख लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 4.5 K व्यूज 451 शेयर और 100 लाइक थे।
पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
मंदिर तोड़े जाने के वायरल वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम्स में बदलने के बाद, एक की-फ्रेम की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट 10 सितंबर 2021 को कन्नड़ वेबसाइट Btvnewslive पर प्रकाशित मिला। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो तमिलनाडु का नहीं बल्कि कर्नाटक के मैसूर जिले का है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान 12 सितंबर 2021 को Times Of India की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के मैसूर जिले के उचगनी गांव में स्थित महादेवम मंदिर को सरकारी आदेश पर तोड़ा (Temple Demolition) गया था।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट 15 सितंबर 2021 को NDTV के यूट्यूब चैनल पर मिली। रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को गैर-कानूनी ढंग से बने धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। जिसके बाद, स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मैसूर के उचगनी गांव में सड़क किनारे स्थित मंदिर को तोड़ दिया था। सरकार के इस कदम के बाद हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए सड़कों पर उतरकर नारे लगाए हैं।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो कर्नाटक के पूर्व सीएम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी मिला। इस वीडियो को बीते 11 सितम्बर को पोस्ट किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मैं बीजेपी सरकार द्वारा मैसूर के प्राचीन मंदिर को तोड़े जाने की निंदा करता हूं। मंदिर का ये विध्वंस (Temple Demolition) बिना किसी परामर्श के हुआ है, सरकार के इस कदम ने क्षेत्र की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।”
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो तमिलनाडु में तोड़े गए मंदिर का नहीं बल्कि कर्नाटक का है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
|Claim Review: तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार द्वारा तुड़वाये गए मंदिर का वायरल वीडियो।
Claimed By: Viral social media post
Fact Check: Misplaced Context
Read More: किसान आंदोलन से संबंधित नहीं है सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह तस्वीर
Twitter-https://twitter.com/siddaramaiah/status/1436632504887173120
Btvnewslive-https://www.btvnewslive.com/over-night-nanjangud-temple-demolished-minister-pratap-simha-anger/
Times Of India –https://timesofindia.indiatimes.com/city/mysuru/demolishing-temples-is-against-hindu-sentiments-siddaramaiah/articleshow/86123407.cms
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 10, 2025
Komal Singh
January 24, 2025
Komal Singh
December 26, 2024
|